ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी


Australia Women's Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार मेगा टूर्नामेंट के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को सौंपी है। वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में शामिल प्लेयर्स में से 10 खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव हासिल है।

सोफी मोलिनक्स की हुई स्क्वाड में वापसी

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में पिछले काफी लंबे समय से चोटिल चल रही सोफी मोलिनक्स की भी वापसी हो गई है। इसके अलावा लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहेम को भी टीम में जगह मिली है जो द हंड्रेड के हाल में खत्म हुए सीजन में चोटिल होने के चलते बाहर हो गई थी। सोफी मोलिनक्स पिछले साल हुई घुटने सर्जरी के चलते अब तक बाहर चल रही थी, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो  केट बीरवर्थ ने सोफी मोलिनक्स को लेकर कहा कि वह घुटने की चोट से काफी बेहतर तरीके से उबर रही हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी। वहीं जॉर्जिया वेयरहेम अब वापस ट्रेनिंग में लौट आई हैं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहेम।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित की टीम

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसको लेकर भी स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी निकोले फाल्टुम और चार्ली नॉट को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे सीरीज का पहला मैच 14 सितंबर को खेलना है, जिसमें बाकी के 2 मुकाबले 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ 100 रुपए में ही देख सकेंगे Womens World Cup के मैच

Matthew Breetzke ने ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *