Image Source : arynasabalenka/Instagram
टेनिस की दुनिया में अब तक कई ऐसी महिला खिलाड़ी देखने को मिली हैं, जिन्होंने अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी चर्चा बटोरी है। इसी में एक नाम मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका का शामिल है, जिनका टेनिस कोर्ट पर दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है।
Image Source : arynasabalenka/Instagram
आर्यना सबालेंका का हाल में चल रहे साल 2025 के आखिरी ग्रैंड स्लैम में महिला सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। आर्यना का खिताबी मुकाबले में सामना अमेरिका की खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा से सामना होगा।
Image Source : arynasabalenka/Instagram
27 साल की आर्यना सबालेंका अभी तक अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं। सबालेंका को विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल मैच में अमांडा अनीसिमोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने टेनिस कोर्ट से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का भी ऐलान किया था।
Image Source : arynasabalenka/Instagram
आर्यना सबालेंका का जन्म बेलारूस के मिंस्क में साल 1998 में हुआ था, जिसमें उनके पिता एक आइस हॉकी प्लेयर थे। सबालेंका ने साल 2013 में अपने टेनिस करियर की शुरुआत जूनियर लेवल से की थी, जिसके बाद साल 2015 में उन्होंने प्रो-टेनिस खेलना शुरू किया। साल 2018 सबालेंका के लिए काफी शानदार रहा जब उन्होंने हान ओपन, कनेक्टिकट ओपन जैसे टाइटल्स जीते।
Image Source : arynasabalenka/Instagram
बेलारूस की आर्यना सबालेंका को घूमने का काफी शौक है जिसमें अक्सर वह टेनिस कोर्ट से फ्री होने के बाद छुट्टियों पर निकल जाती हैं, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी पोस्ट की गई तस्वीरों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
Image Source : arynasabalenka/Instagram
आर्यना सबालेंका का सोशल मीडिया पर भी जलवा देखने को मिलता है, जिसमें उनके इंस्टाग्राम पर करीब 34 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सबालेंका अपने करियर में अब तक कुल 20 सिगंल्स टाइटल जीतने में कामयाब हुई हैं।
