जब पिटबुल कुत्ते ने महिला पर किया अटैक, पांच मिनट तक नोचता रहा, देखें दर्दनाक Video


UP JHANSHI PITBULL DOG ATTACK- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPORTER
पिटबुल कुत्ते ने महिला पर किया हमला।

भारत में बीते कुछ दिनों में कुत्तों को लेकर विवाद बढ़ते चले जा रहे हैं। आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कई दिशानिर्देश जारी किए थे। हालांकि, पालतू कुत्तों द्वारा भी लोगों पर हमले की काफी घटनाएं सामने आती हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा ही दर्दनाक वाकया सामने आया है। यहां पिटबुल कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर दिया और बड़ी ही बेरहमी से उसे 5 मिनट तक नोंचता रहा। इस घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना झांसी के थाना सीपरी बाजार इलाके के चित्रकूट कॉलोनी की है। यहां पर शनिवार की शाम हेमलता अपनी पड़ोसी मीरा चौबे के यहां कुछ सामान लेने उनके घर गई थी। पड़ोसी का गेट बंद था और अंदर पिटबुल कुत्ता घूम रहा था। जैसे ही उन्होंने गेट बजाया, उतने में ही पिटबुल ने महिला पर हमला कर दिया। पिटबुल के मालिक ने उसे काफी छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह उसे छोड़ नहीं रहा था, 

महिला को पांच मिनट तक नोचता रहा पिटबुल

झांसी में पिटबुल कुत्ता महिला पर हमला करने के बाद उसे करीब पांच मिनट तक नोचता रहा। एक 55 वर्षीय महिला पर पिटबुल ने हमला कर दिया और फिर महिला का हाथ अपने जबड़े में दबाकर उसे जमीन पर गिरा दिया। फिर उसे चबाने लगा। पिटबुल की मालिक ने महिला को कुत्ते से छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह उसे छोड़ नहीं रहा था।

कॉलोनी में दहशत, महिला का इलाज जारी

महिला पर जब पिटबुल कुत्ते ने हमला किया तब वह बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रही थी। आवाज सुनकर महिला की बेटी व अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह कुत्ता काफी देर तक तक महिला के हाथ पर काटता रहा। इस घटना के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। (रिपोर्ट: आकाश राठौर)

ये भी पढे़ं- भदोही में फर्जी म्यूचुअल फंड कंपनी ने निवेशकों के 93 करोड़ लूटे, जांच में जुटी पुलिस

कौशांबी: सद्दाम हुसैन की तानाशाही का वीडियो वायरल, पिता को लगा धक्का तो 2 दलित युवकों को दी तालिबानी सजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *