
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: ब्रिक्स समूह में भारत को रूस और चीन से अलग बताते हुए अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने शुक्रवार को बड़ी टिप्पणी की है। लुटनिक ने कहा कि नई दिल्ली जल्द ही बातचीत की मेज पर होगा। उन्होंने कहा कि भारत कुछ महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा।
‘भारत बातचीत की मेज पर होगा’
लुटनिक ने ब्लूमबर्ग को बताया, ”मुझे लगता है कि एक या दो महीने में भारत बातचीत की मेज पर होगा। वो माफी मांगेंगे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने कहा, ”भारत डोनाल्ड ट्रंप की मेज पर होगा कि वह (नरेंद्र) मोदी के साथ कैसे व्यवहार करना चाहते हैं और यह हम उन पर छोड़ते हैं। आखिर वह (ट्रंप) राष्ट्रपति हैं।”
रूस से कितना तेल खरीद रहा है भारत?
लुटनिक से ट्रंप के ट्रुथ सोशल पोस्ट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा था, ”लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।” ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की। रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना करते हुए लुटनिक ने कहा कि यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने से पहले, भारत रूस से अपना 2 प्रतिशत से भी कम तेल खरीदता था और ”अब वो अपना 40 प्रतिशत तेल रूस से खरीद रहे हैं।”
‘ग्राहक के पास वापस आना होगा’
हॉवर्ड लुटनिक ने आरोप लगाया कि भारत को दूसरों की परवाह नहीं है, वो बस सस्ते में तेल खरीदकर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं। लुटनिक ने कहा कि भारत को यह तय करना होगा कि वह किस पक्ष में रहना चाहता है। उन्होंने कहा, ”चीन और भारत दोनों अमेरिका को अपना सामान बेचते हैं। आपस में एक-दूसरे को नहीं बेच पाएंगे, क्योंकि हम दुनिया के उपभोक्ता हैं। हमारी 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था ही दुनिया की उपभोक्ता है। इसलिए अंत में उन्हें ग्राहक के पास वापस आना होगा।” (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इजरायल के रक्षा मंत्री ने गाजा को लेकर किया बड़ा ऐलान, बता दिया अपने देश का प्लान; दी चेतावनी
खुल गई ट्रंप की आंख! भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हमने खो दिया’, MEA ने कहा- No Comments
लंदन में भारतीय मूल की रेस्तरां मालिक ने कर दिया कमाल, पूरी बात जानकर हो जाएंगे हैरान