
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
इस दुनिया में तरह-तरह के लोग रहते हैं और सभी की अपनी पसंद रहती है। आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें फास्ट फूड और इटालियन फूड खाना पसंद है और वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इन सभी चीजों से दूर रहते हैं। वो लोग अपने रोटी-सब्जी और दाल-चावल से खुश रहते हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कुछ ऐसा ही है। हमारे कहने का मतलब है कि वीडियो देखने के बाद आपको हंसी तो आएगी लेकिन आप खुद कहेंगे कि अंकल दाल-चावल खाने वाले लोगों में से एक हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बेटियों ने पिज्जा बनाया है और पिता को खाने के लिए बोल रही हैं। उसकी पत्नी उसे पिज्जा देती है तो वो आदमी कहता है, ‘हां तो ये लसरा हटा दो, लसरा वाला नहीं खाएंगे।’ अंकल चीज को लसरा कह रहे हैं। इसके बाद बेटियां बोलती हैं कि वो चीज है तो भी अंकल मना कर देते हैं और कहते हैं कि पनीर ही दे दो, वही खा लेंगे। फिर अंकल की पत्नी उन्हें पिज्जा पर ही पनीर रखकर देती हैं तो अंकल कहते हैं, ‘नहीं पाव रोटी मत दो।’ इसके बाद वो सिर्फ पनीर खाते हैं और स्वाद पूछने पर कहते हैं कि अच्छा बना है। अंकल की बातों से पता चलता है कि वो बिल्कुल देसी आदमी हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ritzzz__2409 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए हैं, ‘अंकल कमाल हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- चलो अब पापा के लिए दाल चावल बनाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- अंकल जी का स्वैग ही अलग है। चौथे यूजर ने लिखा- सिंपल हैं यार बेचारे। वहीं कई यूजर्स ने अंकल की बात सुनने के बाद हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
JCB वालों ने ये देख लिया तो माथा पकड़ लेंगे, चचा ने किया ही कुछ ऐसा है, आप भी देखें
पैसा बर्बाद! 1 मिलियन डॉलर वाला लग्जरी जहाज बन गया ‘टाइटैनिक’, पानी में कूदकर बचानी पड़ी जान