‘लाइटर’ जैसी डिवाइस से महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना रहा था पायलट, पकड़े जाने पर बोला- ‘निजी संतुष्टि के लिए…’


lighter camera recording pilot delhi- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्राइवेट एयरलाइंस के एक पायलट ने शर्मनाक काम किया है। पायलट पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक लाइटर के आकार का स्पाई कैमरा जब्त किया है। पुलिस ने जब शख्स से पूछताछ की तो उसने अफना जुर्म कबूल कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि 30 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे वो किशनगढ़ गांव के शनि बाजार में मौजूद थी। उसी दौरान उसने देखा कि एक शख्स लाइटर जैसी दिखने वाली डिवाइस से उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

लाइटर के आकार का स्पाई कैमरा बरामद 

दिल्ली पुलिस साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की किशनगढ़ थाना पुलिस ने मॉलेस्टेशन के मामले में शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 31 साल के मोहित प्रियदर्शी निवासी सिविल लाइंस, आगरा (यूपी), के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम करता है। पुलिस ने उसके पास से लाइटर के आकार का छुपा हुआ स्पाई कैमरा भी बरामद किया है।

पायलट ने क्यों किया ऐसा काम?

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अविवाहित है और उसने कबूल किया कि वो ऐसी वीडियो अपनी निजी संतुष्टि के लिए बना रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना किशनगढ़ में धारा 77/78 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- बिट्स पिलानी गोवा में एक और छात्र का शव मिला, 10 महीने में 5 छात्रों की मौत से बवाल

ट्रेन में रील देखने और गाना बजाने वालों सावधान! नियम नहीं फॉलो किया तो मिलेगी ऐसी सजा कि जिंदगी भर नहीं भूलेंगे

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *