‘सनम बेवफा’ की खूबसूरत हीरोइन याद है? सलमान खान संग काम कर के चमकी थी किस्मत, अब ग्लैमर से दूर जी रहीं ऐसी लाइफ


Sanam bewafa actress navodita sharma- India TV Hindi
Image Source : SANAM BEWAFA SCREEN GRAB
सलमान खान और निवोदिता।

क्या आपको सलमान खान की फिल्म ‘सनम बेवफा’ याद है? इस फिल्म में चांदनी के किरदार से मशहूर हुईं नवोदिता शर्मा ने सलमान खान के साथ काम करके रातोंरात स्टारडम हासिल किया था। उस समय वह कॉलेज की छात्रा थीं और एक विज्ञापन देखकर ही यह भूमिका मिली थी। विज्ञापन में लिखा था, ‘अगर आप सलमान खान की हीरोइन बनना चाहती हैं तो अपनी तस्वीरें और शरीर के महत्वपूर्ण माप सावन कुमार टाक के ऑफिस में भेजें।’ नवोदिता का चयन उनके आवेदन और तस्वीरों के आधार पर किया गया था। वो उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाती थी। उनका शर्मीला अंदाज लोगों को काउी पसंद आता था।

सनम बेवफा बना करियर में बड़ा मोड़

‘सनम बेवफा’ नवोदिता के लिए एक अहम मुकाम साबित हुई। सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका और फिल्म की सफलता ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई। उस दौर में कास्टिंग कनेक्शंस से ज्यादा काबिलियत पर निर्भर होती थी, जिससे नवोदिता को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला। हालांकि नवोदिता ने सफलता हासिल की, लेकिन सावन कुमार टाक के साथ उनके प्रतिबंधात्मक अनुबंध ने उनके करियर में बाधा डाली। इस अनुबंध ने उन्हें लंबे समय तक अन्य फिल्मों में काम करने से रोक दिया। बाद में यह अनुबंध खत्म हुआ, लेकिन तब तक नवोदिता ने बॉलीवुड से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

पति के साथ नवोदिता शर्मा।

Image Source : NAVODITA SHARMA INSTAGRAM

पति के साथ नवोदिता शर्मा।

अमेरिका में नया जीवन

वे ‘जय किशन’, ‘मिस्टर आजाद’ और ‘1942: अ लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन शुरुआती लोकप्रियता दोबारा हासिल नहीं कर सकीं। 1994 में नवोदिता शर्मा ने सतीश शर्मा से शादी की और अमेरिका के ऑरलैंडो में बस गईं। बॉलीवुड से दूर, उन्होंने अपने भारतीय शास्त्रीय नृत्य के जुनून को आगे बढ़ाया। आज वह ऑरलैंडो में एक नृत्य संस्थान चलाती हैं, जहां सभी उम्र के छात्रों को नृत्य सिखाती हैं। उनकी हालिया इंस्टाग्राम तस्वीरें यह दर्शाती हैं कि वे अब भी उतनी ही आकर्षक और प्रेरणादायक हैं और दुनियाभर के प्रशंसकों से प्यार पा रही हैं।

चमक-दमक से परे नया जीवन

नवोदिता शर्मा की कहानी फिल्मी दुनिया की अनिश्चितताओं को बखूबी दर्शाती है। भले ही उन्होंने ग्लैमर छोड़ दिया हो, लेकिन उनकी शिक्षा, कला और व्यक्तित्व का प्रभाव आज भी कायम है। उनका सफर दर्शाता है कि सफलता का मतलब केवल शोहरत नहीं, बल्कि अपनी पसंद और जुनून को निभाना भी होता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *