हाइड्रो पावर प्लांट में अचानक घुसा महिसागर नदी का पानी, 5 मजदूरों की मौत, ठेकेदार पर क्यों लग रहा आरोप


Hydro power plant- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
हाइड्रो पावर प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन

गुजरात के महिसागर में बांध से पानी छोड़े जाने के कारण एक हाइड्रो पावर प्लांट में पांच लोग डूब गए। हादसे के समय यहां 15 लोग काम कर रहे थे। अचानक पानी आने पर सभी मजदूर प्लांट से बाहर भागे, लेकिन पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना लुनावाड़ा तालुका के दोलतपुरा गांव की है। तत्रोली पुल के पास जलविद्युत परियोजना में काम चल रहा है। इस दौरान महिसागर नदी का पानी घुसने से मजदूर डूब गए।

मोरबी पुल दुर्घटना में शामिल जयसुख पटेल की अजंता पावर प्रोजेक्ट कंपनी का यहां एक प्लांट है। हादसे के समय जलविद्युत संयंत्र पर 15 काम कर रहे थे। इनमें से 5 डूब गए। प्रशासन और स्थानीय दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिला पुलिस प्रमुख और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की।

मृतकों के नाम

1)शैलेश रायजीभाई माछी (दोलतपुरा)


2)शैलेशभाई रमणभाई माछी (दोलतपुरा)

3)भरतभाई अखमाभाई पडरिया (दाधलिया)

4)अरविंदभाई डामोर (अकलिया)

5)नरेशभाई वायरमैन (गोधरा)

ठेकेदार पर अधूरी जानकारी देने का आरोप

मौके पर मौजूद एक सहकर्मी मनीष मच्छी ने बताया कि इस प्लांट के कुएं में मशीन की मरम्मत का काम चल रहा था और जब लोग काम कर रहे थे, तभी पानी पूरे जोर से आया। हमें बताया गया था कि पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन प्रोजेक्ट वाले ने हमें यह नहीं बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा। हमें प्रोजेक्ट के जलस्तर के बारे में भी नहीं बताया गया था, वरना हम सब पानी छोड़े जाने से पहले ही बाहर आ जाते। यह प्लांट ओरेवा कंपनी के जयसुख पटेल का है।

कडाणा बांध के 13 गेट खुले

गुजरात के तीसरे सबसे बड़े कडाणा बांध में आने वाले पानी की मात्रा तेजी से बढ़ी है। महिसागर समेत आठ जिलों की जीवनरेखा कडाणा बांध का जलस्तर बढ़ने से किसान खुश हैं। हालांकि, जलस्तर बढ़ने से कडाणा बांध के 13 गेट 10 फीट तक खोले गए हैं। माही नदी में 2,29,373 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। तेज बारिश के कारण 2,54,315 क्यूसेक पानी आ रहा है। कडाणा बांध का जलस्तर बनाए रखने के लिए 13 गेट खोले गए हैं। कडाणा हाइड्रो पावर के माध्यम से 20,400 क्यूसेक पानी छोड़कर 4 इकाइयों को चालू किया गया है। कडाणा बांध का जलस्तर 414.5 फीट तक पहुंच गया है। बांध खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर है। माही कडाणा बांध से पानी छोड़ते समय नदी के दोनों किनारे उफान पर आ गए। अधिकारियों ने निचले इलाकों में एहतियाती नोटिस जारी कर दिया है।

(महिसागर से दक्षेष शाह की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *