2 परिवारों ने किया 23 हजार का डिनर और बिल के समय दिखा दिया ठेंगा, मामला जान आप भी होंगे हैरान


fraud, viral news- India TV Hindi
Image Source : FB/SAI SURBHI
यूके में बने इंडियन रेस्टोरेंट के मालिकों ने शेयर किया बिल

एक इंडियन रेस्टोरेंट जो UK में हैं, वहां के मालिकों ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। उस पोस्ट में उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उनके रेस्टोरेंट में दो परिवार खाना खाने के लिए आए थे। वो कुल 4 लोग थे और उनके साथ 4 बच्चे भी थे। उन्होंने वहां के खाने का आनंद लिया और जब बिल भरने की बात आई तो उन्होंने बिल नहीं भरा। यह सब पूरा मामला उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक बताया है जिसे देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है। आइए पहले तो आपको यह बताते हैं कि पोस्ट किसने किया है और उसमें क्या लिखा है। इसके बाद आपको हम लोगों के रिएक्शन के बारे में बताते हैं।

पोस्ट में रेस्टोरेंट के मालिकों ने क्या बताया?

हम जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं उसे फेसबुक पर Sai Surbhi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसी नाम से UK में यह होटल है जहां के मालिकों ने आरोप लगाया है। पोस्ट में लिखा है, ‘हमें ऐसा करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन इस समय यही हमारा एकमात्र विकल्प है। दुर्भाग्यवश शनिवार की रात हमारे पास दो परिवार बैठे थे। खाने-पीने और मौज-मस्ती करने के बाद, उन्होंने 5 अलग-अलग कार्ड ट्राई किया, अलग-अलग लोगों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए फोन किया और £200 के बिल में से एक भी पैसा नहीं मिला…उन्होंने खाने, सर्विस, सजावट, हर चीज़ की तारीफ की, बस एक ही समस्या अंत में आई जब परिवार भाग गए और उन दो लोगों ने कहा कि माफ़ कीजिए, हमारे पास भुगतान करने का कोई तरीका नहीं है। जब मैंने उनसे पहचान पत्र माँगा, तो वे भी कोई पहचान पत्र नहीं दिखा सके, न नकद, न कुछ।’

उस पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘एक नाम और नंबर माफ़ी के साथ छोड़ा गया और वादा किया गया कि बाद में भुगतान कर देंगे। यह वादा भी किया गया कि अगर उन्होंने भुगतान नहीं किया तो हम सोशल मीडिया पर उनकी सीसीटीवी तस्वीरें जारी कर सकते हैं…उनके द्वारा 200 पाउंड का बिल न चुकाने का हमारे रेस्टोरेंट पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है…उस 200 पाउंड के बिल से कर्मचारियों को, हमारे बिलों का या स्टॉक का भुगतान हो जाता।’

यहां देखें वह पोस्ट

इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- यह चोरी है, आप पुलिस में उनकी शिकायत कीजिए और पुलिस को फुटेज दे दीजिए। दूसरे यूजर ने लिखा- आप उनकी फोटो पोस्ट कर दीजिए। तीसरे यूजर ने लिखा- यह गलत है, आप अब से पहले पेमेंट लीजिए। इसके अलावा भी बहुत सारे लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें-

बेटियों ने घर पर बनाया पिज्जा, उसके बाद पापा के रिएक्शन ने Video कर दिया वायरल

JCB वालों ने ये देख लिया तो माथा पकड़ लेंगे, चचा ने किया ही कुछ ऐसा है, आप भी देखें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *