Ashish Warang Passes Away: ‘सूर्यवंशी’ फेम आशीष वारंग का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम


Ashish Warang- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@WARANGASHISH
आशीष वारंग

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। आशीष वारंग का निधन हो गया। उन्होंने 5 सिंतबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आशीष वारंग की मौत से उनके सहकर्मी और दोस्त गहरे सदमें में डूब गए। उनके आकस्मिक निधन की खबर से मनोरंजन जगत में मातम पसरा हुआ है। उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर सहायक भूमिकाएं ही निभाईं, लेकिन आशीष ने पर्दे पर अपनी एक्टिंग और किरदार से एक अलग ही छाप छोड़ी थी। उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अक्षय कुमार-अजय देवगन की फिल्म से कमाया नाम

आशीष वारंग ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ काम किया और अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ में भी नजर आए जो अपनी दिलचस्प कहानी के लिए जानी जाती है। उनके करियर की एक और यादगार भूमिका रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ में थी, जहां उन्होंने एक छोटी लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एक जूनियर कलाकार या सहायक अभिनेता के रूप में भी आशीष ने अपने काम में ईमानदारी दिखाई जो किसी की नजरों से ओझल नहीं रही।

आशीष वारंग को दी श्रद्धांजलि

जैसे ही आशीष वारंग के निधन की खबर फैली तो सोशल मीडिया पर उनके सहकर्मियों, प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों की श्रद्धांजलि का तांता लग गया। आशीष वारंग भले ही अक्सर सुर्खियों में न रहे हों, लेकिन एक मेहनती सहायक अभिनेता के रूप में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक जैसे कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ काम करने के लिए मशहूर आशीष वारंग साउथ और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने काम के लिए जाने जाते थे। आशीष वारंग एक भारतीय अभिनेता थे जो मुख्य रूप से बॉलीवुड, मराठी और साउथ की फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ‘सूर्यवंशी’ (2021), ‘दृश्यम’ (2015), ‘मर्दानी’ (2014) और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (2022) जैसी फिल्मों में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएं निभाई थीं। उनके शानदार किरदारों ने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सम्मान दिलाया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *