Asia Cup से पहले हार्दिक पांड्या के नए अवतार ने सभी को चौंकाया, आपके लिए भी पहचानना होगा मुश्किल


Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/HARDIKPANDYA93
हार्दिक पांड्या

एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब अधिक दिन का समय नहीं बचा है, जिसमें टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलेगी। टीम इंडिया की स्क्वाड दुबई पहुंच गई है जिसमें 5 सितंबर को पहला प्रैक्टिस सेशन आईसीसी अकेडमी में होगा। एशिया कप से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नया लुक सामने आया है जिसमें फैंस के लिए उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल जरूर हो रहा है।

हार्दिक ने अपने बालों में कराया कलर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने लुक की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए दी जिसमें उन्होंने अपने बालों में कलर करवाया हुआ है। हार्दिक पांड्या ने बालों में जो कलर करवाया है वो सैंडी ब्लॉन्ड कलर है। बालों में नए कलर को करवाने के बाद हार्दिक पांड्या का नया लुक काफी शानदार लग रहा है, जिसमें उन्होंने कई फोटो अलग-अलग पोज में भी अपने नए लुक के साथ पोस्ट की है।

एशिया कप में हार्दिक का प्रदर्शन काफी अहम रहेगा

हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करेंगे जिसमें उन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। अब एशिया कप 2025 में हार्दिक का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है, जिसमें गेंदबाजी में जहां उनके 4 ओवर्स काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं तो वहीं बल्लेबाजी में उनके ऊपर फिनिशर की भूमिका रहेगी जिसे वह अब तक काफी बेहतर तरीके से निभाते हुए नजर आए हैं। हार्दिक के पास एशिया कप में कुछ खास कारनामे करने का भी मौका रहेगा जिसमें वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने से सिर्फ 5 सिक्स दूर हैं और यदि वह ऐसा करते हैं तो भारतीय टीम के अब तक के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। हार्दिक से पहले ये कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने किया है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

Matthew Breetzke ने ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *