
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने 72 दिन की वैलिडिटी वाला एक और सस्ता प्लान पेश किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे। बीएसएनएल लगातार अपने नेटवर्क में यूजर्स जोड़ने के प्रयास में है। हालांकि, पिछले दिनों आई ट्राई की रिपोर्ट में सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स की संख्यां कम हुई है।
अगस्त में कंपनी ने नए यूजर्स जोड़ने के लिए 1 रुपये वाला प्लान भी पेश किया था, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। बीएसएनएल का यह फ्रीडम ऑफर नए यूजर्स के लिए था। 31 अगस्त को BSNL का यह 1 रुपये वाला ऑफर खत्म होने वाला था, जिसे कंपनी ने अब 15 सितंबर तक एक्सटेंड कर दिया है। वहीं, कंपनी पुराने यूजर्स के लिए इस सस्ते प्लान को उतारा है।
72 दिन वाला प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सस्ते प्लान की घोषणा की है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 485 रुपये की कीमत में आने वाले इस सस्ते प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है।
इसके अलावा BSNL अपने सभी मोबाइल यूजर्स को BiTV का एक्सेस दे रहा है। यूजर्स को इसमें 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। यही नहीं, कंपनी ने BiTV का प्रीमियम प्लान भी पिछले दिनों पेश किया है। 151 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, 23 से ज्यादा OTT ऐप्स आदि का एक्सेस दिया जाता है।
BSNL जल्द ही अपनी 5G सेवाओं को भी लॉन्च कर सकता है। सरकारी कंपनी तेजी से नए टावर लगा रही है। कंपनी पूरे भारत के हर टेलीकॉम सर्किल में 4G सेवाएं लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का मुख्य फोक्स अब नेटवर्क एक्सपेंशन पर है। पिछले दिनों कंपनी ने 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का लक्ष्य रखा था। अब कंपनी 1 लाख और नए मोबाइल टावर लगाएगी।
यह भी पढ़ें –
देसी कंपनी ने लॉन्च किया सबसे बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी, थिएटर जाना भूल जाएंगे आप