
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। उन्होंने अपने संन्यास के फैसले के साथ ये भी बताया कि वह अब दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी बीच स्टार्क ने अपने वनडे करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि अब उनका ध्यान 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टार्क ने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी है और टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट रहने के लिए उन्होंने कई बार आईपीएल से भी नाम वापस लिया है। ऐसे में T20I से उनके संन्यास के बाद से लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब स्टार्क वनडे से भी संन्यास लेने वाले हैं। अब उन्होंने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया है।
वनडे क्रिकेट को लेकर स्टार्क ने क्या कहा?
Cricket.com.au के हवाले से स्टार्क ने कहा कि मैं इस बात को लेकर असमंजस में था कि फॉर्मेट में टीम में रहना सही रहेगा। अगर मुझे 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं रहना था, तो मैं उस जगह को बचाए नहीं रखना चाहता था। मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास उस वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। मैं टीम के लिए अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने रिटायरमेंट के बारे में काफी समय तक सोचा। मुझे लगता है कि शायद यह सही समय था। मैं अब 35 साल का हूं, टेस्ट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं मिचेल स्टार्क
स्टार्क ने 2012 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने अब तक 65 मैचों में 79 विकेट लिए हैं। वह आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद वह 2024 में भी खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं मिचेल स्टार्क
टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद स्टार्क अब बीबीएल और आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा-ऑक्शन में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 11.75 करोड़ में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए। स्टार्क 2016 से 2023 तक आईपीएल में नहीं खेले थे। उन्हें आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जरूर खरीदा था, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। छह साल बाद, 2024 में वह केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आए थे, इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 24.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था। स्टार्क ने आईपीएल 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था।