आशीष कपूर का AIIMS में हुआ पोटेंसी टेस्ट, रेप के आरोप में फंसे टीवी एक्टर, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप


Ashish Kapoor- India TV Hindi
Image Source : FB/@ASHISHKAPOOR
आशीष कपूर

दिल्ली पुलिस के अनुसार, बलात्कार के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किए गए टीवी एक्टर आशीष कपूर का मेडिकल पोटेंसी टेस्ट हुआ है। एएनआई अपनी नई रिपोर्ट में खुलासा किया कि यह जांच शुक्रवार को एम्स में किया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘रेप केस में इस रिपोर्ट को उनके खिलाफ अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।’ दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आशीष कपूर 10 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित एक घर में हाउस पार्टी के दौरान 24 साल की लड़की का बलात्कार करने के आरोप में पुणे में गिरफ्तार होने से पहले तीन हफ्ते तक फरार रहे थे।

आशीष कपूर ने 24 साल की लड़की का किया रेप

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘टीम उसकी तलाश कर रही थी। पहले उसे गोवा में देखा गया था, लेकिन जब टीम पहुंची तो वह भाग निकला। फिर उसे पुणे में खोजा गया, जहां वह एक दोस्त के साथ था और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’ यह घटना 11 अगस्त की सुबह तब सामने आई जब महिला ने पुलिस को बताया कि एक पार्टी में चार लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। एक अधिकारी ने कहा, ‘अपनी शिकायत में, उसने कहा कि वह रविवार को घर पर थी तभी उसके दोस्त का फोन आया जिसने उसे सिविल लाइंस में एक परिचित के घर पार्टी के लिए इनवाइट किया।’

बाथरूम में किया सामूहिक बलात्कार

अपने बयान में पीड़िता ने आगे कहा कि शराब पीने के बाद वह विचलित महसूस करने लगी। उसने आरोप लगाया कि फिर वे लोग उसे एक शौचालय में ले गए जहां उन्होंने सामूहिक बलात्कार किया और घटना की रिकॉर्डिंग करते हुए उसके साथ मारपीट की। महिला ने आगे दावा किया कि आरोपियों ने पुलिस को सूचित करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उसके घर के बाहर छोड़े जाने के बाद उसने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया। उसकी शिकायत के आधार पर 11 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार के लिए दंड) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

आशीष कपूर कौन है?

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि आशीष कपूर कई टेलीविजन शो में दिखाई दिए हैं, जिनमें ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘चांद छुपा बादल में’, ‘देखा एक ख्वाब’, ‘मोलक्की रिश्तों की अग्निपरीक्षा’, ‘लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज’, ‘वो अपना सा’ और ‘बंदिनी’ शामिल हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *