इस तारीख को BCCI के नए चीफ का होगा चुनाव, IPL चेयरमैन को लेकर भी सामने आया अपडेट


roger binny- India TV Hindi
Image Source : PTI
रोजर बिन्नी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने 70 साल के होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से ही बीसीसीआई को नया अध्यक्ष नहीं मिल पाया है। दूसरी तरफ आईपीएल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के कुल छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अनिवार्य ब्रेक (कूल-ऑफ अवधि) पर जाने की संभावना है। ऐसे में बीसीसीआई में दो बड़े पद रिक्त हैं। अब 28 सितंबर को होने वाली आम सालाना बैठक में नए अध्यक्ष और IPL के नए चेयरमैन का चुनाव होना है।

रोजर बिन्नी ने भारतीय टीम के साथ जीता था वनडे वर्ल्ड कप का खिताब

रोजर बिन्नी वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं, तब उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किए थे। वह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके बाद वह साल 2022 में बीसीसीआई के प्रेसीडेंट बने। बीसीसीआई का संविधान किसी भी अधिकारी को 70 वर्ष से अधिक आयु तक किसी पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देता है। इसी वजह से 70 साल की उम्र होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

अपने पद पर बने रहेंगे देवजीत सैकिया

चुनाव बीसीसीआई के सभी प्रमुख पदों के लिए होने हैं लेकिन यह प्रभावी रूप से केवल एक पद के लिए ही होना है क्योंकि अन्य पदों पर अधिकारियों के बरकरार रहने की संभावना है। जय शाह के आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद इस साल जनवरी में देवजीत सैकिया को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया था। अन्य अधिकारी जिनके पद पर बने रहने की संभावना है, उनमें रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज भाटिया हैं। देसाई को इस साल मार्च में संयुक्त सचिव और भाटिया को जनवरी में सैकिया के साथ कोषाध्यक्ष चुना गया था। 

आम सालाना बैठक के एजेंडे में आम सभा के एक प्रतिनिधि का चुनाव और नियुक्ति, साथ ही परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ के दो प्रतिनिधियों को शामिल करना शामिल है। एजीएम के दौरान बीसीसीआई के लोकपाल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी, साथ ही आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की जाएगी।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

एशिया कप 2025 के लिए हिन्दी कॉमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, सहवाग और इरफान पठान जैसे पूर्व प्लेयर्स शामिल

ENG vs SA: कब और कहां खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच, भारत में कहां देख पाएंगे Live

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *