एशिया कप 2025 के लिए सूर्या-बुमराह ने कसी कमर, पहले मैच के लिए अर्शदीप ने भरी हुंकार


jasprit bumrah- India TV Hindi
Image Source : BCCI VIDEO SCREEN GRAB
सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया। जहां प्लेयर्स ने जमकर पसीना बहाया और एशिया कप के लिए कमर कस ली। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वह ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इतने अविश्वसनीय कौशल वाले शानदार खिलाड़ियों की टीम होना शानदार है। जब भी मैं मैदान पर इन लड़कों को देखता हूं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है। मैं उनसे जैसा चाहता हूं, वे वैसा ही प्रदर्शन करते हैं। साथ ही वे मैदान पर इसका आनंद लेते हैं।

नए लुक में नजर आए हार्दिक पांड्या

एशिया कप 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद टी20 टीम में शामिल होकर वाकई अच्छा लग रहा है। तीन हफ्तों का समय वाकई अच्छा रहा, घर पर कुछ समय बिताने का मौका मिला। हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं। टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नए लुक में नजर आए। उन्होंने बाल सुनहरे करवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रेक का इस्तेमाल उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए किया। साथ ही मैंने सोचा कि मैं अपनी खेल ट्रेनिंग पहले शुरू कर दूंगा।

पहले मैच तक होंगे तैयार: अर्शदीप सिंह

तेज गेंदबाज अर्शदीप ने कहा कि जीवंत माहौल है। चारों ओर हंसी-मजाक चल रहा है और यह पहला दिन है। जब तक हम पहला मैच खेलेंगे, तब तक हम पूरी तरह से तैयार होंगे। वहीं इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टीम है। और जिस तरह से हम टी20 में खेल रहे हैं, यह मनोरंजक और शानदार है। इसलिए इस टीम के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। 

यह भी पढ़ें:

3 विकेट लेकर सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup: भारत ने फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री, खिताब के लिए सबसे सफल टीम से होगा सामना

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *