
कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा।
कॉमेडियन कीकू शारदा का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कृष्णा अभिषेक के साथ झगड़ते नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि इस झगड़े के चलते कीकू शारदा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, अब कीकू शारदा ने आखिरकार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से बाहर होने और सह-कलाकार कृष्णा अभिषेक के साथ कथित झगड़े की खबरों का सच खुद ही बयां कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके, अभिनेता ने अपने शो छोड़ने और कृष्णा से झगड़े का खंडन किया। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि कृष्णा के साथ उनका रिश्ता मजबूत है और उनके बीच किसी भी तरह की अनबन की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।
कीकू शारदा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ने से किया इनकार
एक साझा इंस्टाग्राम पोस्ट में, कीकू ने फैंस को इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया कि नेटफ्लिक्स के कॉमेडी चैट शो को छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। शनिवार को, उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वे होठों पर उंगलियां रखे पोज देते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कीकू ने लिखा, “ये बंधन… कभी नहीं टूटेगा! ‘लड़ाई’ केवल एक शरारत थी… इन सब गपशप और अफवाहों में मत पड़ो कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो।’
कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का वायरल वीडियो
पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो के सेट पर कॉमेडियन कीकू और कृष्णा अभिषेक के बीच हुई अनबन का एक बिहाइंड द सीन वीडियो ऑनलाइन सामने आया था। इस वीडियो के बाद दोनों के बीच अनबन की अटकलें लगाई जाने लगीं और कीकू के शो छोड़ने की अफवाहें भी उड़ीं। इस आग में घी डालने का काम उन खबरों ने किया जिनमें दावा किया गया कि कीकू, अशनीर ग्रोवर के आगामी रियलिटी शो राइज एंड फॉल में शामिल हो सकते हैं।
कीकू शारदा के शो छोड़ने की अफवाहों पर अर्चना पूरन सिंह का रिएक्शन
अभिनेत्री और द ग्रेट इंडियन कपिल शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एचटी सिटी से बातचीत में अर्चना ने कहा, “इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी कास्ट और क्रू एक बड़ा और खुशहाल परिवार है और हमेशा रहेगा।”