
घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात
बिहार के हाजीपुर में आइसक्रीम को लेकर पुलिसवालों पर हमला हुआ है। उनके हथियार भी छीन लिए गए। हमले का आरोप मुस्लिम समुदाय के लोगों पर है। पुलिस टीम पर हमले से कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। मौके पर दर्जनों से अधिक थाने के पुलिस की टीम कैंप कर रही है।
पैसा न देने को लेकर हुआ विवाद
घटना हाजीपुर के राजापाकर थाना क्षेत्र के कौआ चौक की है, जहां पर आइसक्रीम खाकर पैसा ना देने को लेकर विवाद हुआ। आइसक्रीम वाले की तरफ से सूचना मिलते ही कुछ पुलिसवाले मौके पर पहुंच गए थे। काफी देर तक पुलिस वालों ने उन युवकों को समझाया, जिन्होंने आइसक्रीम खाकर पैसे नहीं दिए और आइसक्रीम वाले से मारपीट की।
पुलिस की गाड़ी को भी उपद्रवियों ने तोड़ा
पुलिस समझा रही थी कि इतनी देर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए, समझाने से शुरू हुई बातचीत, बहस में बदल गई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया।
दो बाइक्स को भी पहुंचाया नुकसान
पुलिस की गाड़ी की विंड शील्ड पर उपद्रवियों ने हमला कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी के लगभग सारे विंडो तोड़ दिए हैं। उपद्रवियों ने सिर्फ पुलिस की गाड़ी में ही तोड़फोड़ नहीं की घटनास्थल पर खड़ी इन दो बाइक्स को भी निशाना बनाया है।
QRT टीम ने कुछ उपद्रवियों को अरेस्ट किया
उपद्रवियों के हमले की जानकारी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसवालों ने अपने अधिकारी को दी। इसके बाद पुलिस लाइन से तुरन्त मौके पर Quick Response Team भेजी गई। घटनास्थल पर पहुंचते ही QRT ने मोर्चा संभाला और कुछ उपद्रवियों को अरेस्ट किया।
पुलिस और QRT टीम पर भी बोल दिया हमला
इसके बाद मामला और बिगड़ गया। पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने दोबारा पुलिस और QRT की टीम पर हमला बोल दिया। इस बार हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों से उपद्रवी हथियार लूट फ़रार हो गए।
पुलिस ने सामुदायिक हिंसा को बताया गलत
मामले को शांत करने के लिए वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एसपी ललित मोहन शर्मा ने समुदायिक हिंसा की बात को गलत बताया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही गश्त
पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में फिर से तनाव की स्थिति ना बने, इसको लेकर कल रात से पुलिस वाले इलाके में कैंप किए हुए हैं। आज भी चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं।