
दिल का दौरा पड़ने से बच्चे की मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोडोली गांव में रहने वाले दस वर्षीय बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक श्रवण अजीत गावड़े को दिला का दौरा पड़ने से हर कोई सदमे में है।
गणपति पंडाल में बिगड़ी तबियत
परिजनों ने कहा कि गुरुवार की शाम को श्रवण इलाके के गणपति मंडल के पंडाल में खेल रहा था, उसी समय अचानक तबियत बिगड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
पूरे गांव में पसरा मातम
दिल का दौरा पड़ने के बाद श्रवण घर में दौड़कर अपनी मां की गोद में लेट गया, जहां उसने अंतिम सांस ली। इस घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। कोल्हापुर जिले के तहसील पन्हाला के कोडोली गांव में दुखद यह घटना हुई है।
मां की गोद में लेटते ही चली गई जान
मिली जानकारी के अनुसार श्रवण, कोडोली गांव में वैभव नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। वहीं, स्थित गणेश मंडल के पंडाल में वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक उसकी तबियत बिगड़ने के कारण वह दौड़ता हुआ घर लौटा और मां की गोद में लेटा और वही उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस 10 वर्षीय बच्चे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
समीर मुजावर की रिपोर्ट