गुजरात के पंचमहल में बड़ा हादसा, मालवाहक रोपवे गिरने से 6 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


मालवाहक रोपवे टूटकर गिरा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मालवाहक रोपवे टूटकर गिरा

पंचमहलः गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर मंदिर में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के लिए बना रोपवे टूट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

डीएसपी ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की

पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने हादसे में छह लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पावागढ़ में यह हादसा हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

हादसे में चार लोग घायल

ताजा जानकारी के अनुसार, पावागढ़ हादसे में 2 लिफ्ट ऑपरेटरों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। कंस्ट्रक्शन का मटीरियल पर्वत के ऊपर चढ़ाते समय ये हादसा हुआ। 

डीएम ने दी ये जानकारी

जानकारी के मुताबिक पावागढ़ स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ में शनिवार को एक मालवाहक रोपवे के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि रस्सी टूटने के कारण यह दुर्घटना हुई। पंचमहल डीएम ने दो लिफ्टमैन, दो श्रमिकों और दो अन्य सहित छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। डीएम के अनुसार, दुर्घटना दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *