
कार में आग लगाने के बाद फरार हुआ शख्स।
सुबर्णपुर: ओडिशा के सुबर्णपुर जिले के बिनका इलाके में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बिना नंबर की कार में अचानक आग लग गई। ये घटना सुबह करीब 8 बजे बिनका के नुआबाजार इलाके के पास हुई। बाद में पता चला कि यह कार नशीले पदार्थ से भरी हुई थी और ड्राइवर ने खुद ही उसे आग के हवाले कर दिया।
टायर फटने के बाद लगाई आग
जानकारी के अनुसार, जब कार बाजार इलाके से गुजर रही थी, तभी उसका एक टायर फट गया। टायर फटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग कार के पास इकट्ठा होने लगे। तभी कार के ड्राइवर ने घबराकर कार में पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। माना जा रहा है कि ड्राइवर का मकसद नशीले पदार्थ के तस्करी के सबूत को मौके पर ही खत्म करना था।
कार में मौजूद था नशीला पदार्थ
जैसे ही कार में आग लगी, तो कार कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पास से गुजर रहे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि कार में लगभग तीन क्विंटल नशीला पदार्थ लदा हुआ था। कार बिना नंबर प्लेट की थी, जिससे तस्करों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, ड्राइवर मौके से फरार हो चुका है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस
बिनका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ड्राइवर की पहचान की जा सके। बता दें कि ओडिशा में इन दिनों नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। यह घटना भी इसी कार्रवाई से बचने के लिए की गई है। (इनपुट- शुभम कुमार)