
गणेश उत्सव में अजीत पवार ने बजाया ढोल
पुणे: महाराष्ट्र में गणपति उत्सव के दौरान शनिवार को राज्य भर में भक्ति का माहौल देखा जाएगा। पुणे में भी गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में श्रद्धालुओं के साथ गणेश विसर्जन का जुलूस में शामिल हुए और ढोल बचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
पत्नी के साथ अजीत पवार ने की पूजा
इससे पहले अजीत पवार और उनकी पत्नी ने श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा कि दस दिन इतनी जल्दी बीत गए और किसी को पता भी नहीं चला, क्योंकि लोग भक्ति में डूबे हुए थे। पवार ने कहा कि उन्होंने भगवान गणेश से सभी के लिए शांति और खुशी की प्रार्थना की।
अजीत पवार ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि हमने गणपति बप्पा के भावपूर्ण दर्शन किए। साथ ही, युवा गणेश भक्तों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर हमने श्री गणेश के भावपूर्ण दर्शन किए और क्षेत्र में दर्शन हेतु आए सभी भक्तों से स्नेहपूर्वक बातचीत भी की।
यहां वीडियो देखें
डिप्टी सीएम ने नागरिकों से की ये अपील
उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों से गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस के निर्देशों का पालन करने और पूरा सहयोग करने की अपील की। दस दिवसीय गणेश उत्सव के अंतिम दिन भगवान गणेश की मूर्तियों को बड़े उत्सव और उत्साह के साथ विसर्जन के लिए प्राकृतिक और कृत्रिम जलाशयों में ले जाया जाता है। दस दिवसीय गणेशोत्सव समारोह 27 अगस्त से शुरू हुआ था।
बारिश के दौरान भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन
बता दें कि मुंबई में शनिवार को 10 दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर बारिश के बावजूद लोग भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए ढोल-ताशे बजाते और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर उमड़ पड़े। मूर्तियां शहर के समुद्र तटों और अन्य जल निकायों की ओर ले जाते समय बड़ी संख्या में लोग भव्य समापन समारोह के दौरान बप्पा की एक झलक पाने के लिए सड़क के डिवाइडरों, इमारतों की छतों, बालकनियों, पेड़ों और खंभों पर बैठे देखे गए। इससे पहले दिन में सड़कों पर रंगोली बनाई गई। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी।
रिपोर्ट- समीर शेख, पुणे