
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से वहां फंसे यात्रियों की मदद के लिए उत्तर रेलवे 8 सितंबर से पांच दिनों के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन और संगलदान स्टेशन के बीच दो लोकल पैसेंजर ट्रेन सेवा चलाएगा। यह सेवा सड़क संपर्क बहाल होने तक इस क्षेत्र में जीवन रेखा का काम करेगी।
बाढ़ और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण फंसे यात्रियों को मिलेगी राहत
रियासी और रामबन ज़िलों में लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण फंसे यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर रेलवे ने अगले 5 दिनों के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन को रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशनों के रास्ते संगलदान स्टेशन से जोड़ने और वापस लाने के लिए दो लोकल पैसेंजर ट्रेन सेवा की योजना बनाई है।
यह सेवा सिर्फ 12 सितंबर तक ही मिलेगी। रेलवे का कहना है कि यह सेवा फंसे हुए यात्रियों को तत्काल राहत प्रदान करेगी और महत्वपूर्ण संपर्क बहाल करने में मदद करेगी और सड़क संपर्क बहाल होने तक निश्चित रूप से जीवन रेखा का काम करेगी
कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से कई हाइवे और प्रमुख सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं। रियासी, रामबन और अनंतनाग ज़िलों में बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारी वर्षा के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को अनंतनाग जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घरों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा लिया तथा उन्हें बाढ़ के बाद किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रभावित परिवारों के साथ बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने निवासियों को आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन को पुनर्वास और बहाली के प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक आपूर्ति प्रभावित क्षेत्रों तक शीघ्र पहुंच जाए।
