
दिल्ली में बारिश
देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्र तक भारी बारिश की चपेट में हैं। पंजाब में बाढ़ आई हुई है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में अगले दो दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है।
इन इलाकों में होगी बारिश
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली के शाहदरा, मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम जिलों में बारिश होने की संभावना है। रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। दिन में बादल छाए रहेंगे, बीच-बीच में धूप निकलेगी। इससे उमस वाली गर्मी रहेगी और बारिश होने के भी आसार हैं।
शनिवार को भी हुई बारिश
शनिवार दोपहर को पूर्वी, उत्तरी और मध्य दिल्ली सहित शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 0.9 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री कम है।
लखनऊ में हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन (शनिवार और रविवार) को बारिश होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और दोपहर या शाम को हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सोमवार को होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मेरठ, और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। यूपी के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। (भाषा के इनपुट के साथ)
