1 नाम से बनी 2 फिल्में, कहानी से लेकर किरदार तक सब वही, एक फ्लॉप तो दूसरी ब्लॉकबस्टर, विलेन बन हीरो हुआ हिट


Agneepath- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREEN GRAB DHARMA PRODUCTIONS
‘अग्निपथ’ 2012 का एक सीन।

कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं जो एक ही नाम से कई बार बनी हैं। इनमें ‘बरसात’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्में भी शुमार हैं। लेकिन, इनमें से जहां कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं। लेकिन, क्या आप एक ही नाम से बनीं उन दो फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनमें से एक पिता तो दूसरी बेटे ने बनाई। जब 1990 में पिता ने ये फिल्म बनाई तो ये फ्लॉप रही, लेकिन जब 22 साल बाद यही फिल्म बिना किसी हेर-फेर के बेटे ने बनाई तो ये ब्लॉकबस्टर रही। हम बात कर रहे हैं यश जौहर और करण जौहर की बनाई फिल्म ‘अग्निपथ’ की, जिसमें से एक में अमिताभ बच्चन तो दूसरी में ऋतिक रोशन विजय दीनानाथ चौहान के किरदार में दिखाई दिए थे।

बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल अलग रहा प्रदर्शन

यश जौहर ने साल 1990 में ‘अग्निपथ’ बनाई, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। ये यश जौहर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था, ऐसे में जब इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो वह बेहद निराश हो गए। वहीं 2012  में यश जौहर के बेटे करण जौहर ने ‘अग्निपथ’ बनाई, उन्होंने मूल फिल्म की कहानी, किरदार किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं की और बॉक्स ऑफिस पर अग्निपथ के रीमेक से इतिहास रच दिया। 2012 में रिलीज हुई अग्निपथ पर करण जौहर ने 58 करोड़ खर्च किए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं संजय दत्त ने खूंखार विलेन कांचा चीना का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं।

यश जौहर की फिल्मों की खासियत

यश जौहर की दिलचस्पी कभी फोटोग्राफी में थी, लेकिन फिर उन्होंने देवानंद साहब के नवकेतन सिनेमा प्रोडक्शन हाउस को ज्वॉइन कर लिया और फिर इस बैनर तले कई फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाला। बाद में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना की। धर्मा प्रोडक्शन्स के तले उन्होंने ‘दोस्ताना’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘अग्निपथ’, ‘गुमराह’, और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया। उनकी फिल्मों की खासियत थी रिश्तों की गर्माहट और भारतीय संस्कृति की झलक।

अग्निपथ का हश्र देख निराश हो गए थे यश जौहर

यश जौहर ने साल 1990 में ‘अग्निपथ’ का निर्माण किया, जिसके डायरेक्ट मुकुल एस. आनंद थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। उन्होंने अग्निपथ में विजय दीनानाथ चौहान निभाई, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए मुंबई के अंडरवर्ल्ड में घुसता है। इसमें उनके साथ नीलम कोठारी , डैनी डेंग्जोंगपा और अर्चना पूरन सिंह जैसे स्टार थे, फिर भी फिल्म फ्लॉप हो गई और वो बुरी तरह से टूट गए थे।

पिता का सपना पूरा करने के लिए करण जौहर ने बनाई अग्निपथ

करण जौहर ने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में बताया है कि जब अग्निपथ बन रही थी तो यश जौहर और उनकी टीम को पूरा यकीन था कि ये बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी। लेकिन, जब  ये रिलीज हुई तो फिल्म को उनकी सोच के बिलकुल विपरीत रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की असफलता से ने यश जौहर का दिल तोड़ दिया। फिर 22 साल बाद करण जौहर ने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अग्निपथ को फिर बनाया और ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘अग्निपथ’ सुपरहिट हुई। फिल्म का बजट 58 करोड़ रुपये था और फिल्म ने भारत में 120 करोड़, जबकि वर्ल्डवाइड 193 करोड़ रुपये की कमाई की।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *