6000 रुपये से कम में LED Smart TV, Samsung, TCL, Xiaomi ने किया बड़ा प्राइस कट


LED Smart TV, Amazon Sale- India TV Hindi
Image Source : AMAZON
स्मार्ट टीवी

Amazon पर 23 सितंबर से साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो रही है। सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि पर अच्छा ऑफर दे रही है। Samsung, TCL, Xiaomi जैसे ब्रांड से LED स्मार्ट टीवी में बड़ा प्राइस कट किया गया है। ये स्मार्ट टीवी 6,000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं। आइए, जानते हैं अमेजन पर सस्ते में मिलने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में…

Samsung

दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह सस्ता LED स्मार्ट टीवी 13,990 रुपये में मिल रहा है। 17,900 रुपये में लॉन्च हुआ यह टीवी अमेजन पर 22% सस्ते में मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें HD क्वालिटी की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा HDMI, USB जैसे पोर्ट्स दिए गए हैं, जिसके जरिए आप अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे।

Philips

फिलिप्स कंपनी के 32 इंच वाले QLED स्मार्ट टीवी को आप 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत में 50% की बंपर कटौती की गई है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। यह HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इसमें Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

TCL

अमेरिकी ब्रांड का यह QLED स्मार्ट टीवी 13,990 रुपये में आता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। इसकी कीमत में 39% की कटौती की गई है। यह भी HD क्वालिटी के डिस्प्ले और Google TV पर काम करता है।

Xiaomi TV A

शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 11,999 रुपये में आता है। इसकी कीमत में 52% की कटौती की गई है। यह स्मार्ट टीवी 24,999 रुपये में आता है। यह Google TV OS पर काम करता है और इसमें HD स्क्रीन दी गई है।

VW (Visio World)

Linux पर काम करने वाले इस स्मार्ट टीवी में Amazon Prime Video, JioHotstar, YouTube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 5,999 रुपये है। इसमें 32 इंच की LED स्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ें –

Android यूजर्स के लिए सरकार की वॉर्निंग, हैक हो सकते हैं OnePlus, Xiaomi, Samsung के फोन, तुरंत कर लें ये काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *