Baaghi 4 VS Bengal Files Box Office: ‘बागी 4’ में टाइगर का एक्शन या फिर ‘द बंगाल फाइल्स’ का दर्द, बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा सिक्का?


Baghi 4 And The Bengal Files- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ @TIGER, @VIVEKAGNIHOTRI
बागी-4 और द बंगाल फाइल्स

‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। दोनों ही मूवी के जॉनर और कहानी काफी अलग है। ऐसे में कास्टिंग, बड़े बैनर के तले बनी फिल्में और कहानी जैसी कई बातें भी फिल्म के हिट या प्लॉप होने की वजह होती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता दर्शकों के हाथ में होती है जो उसकी कमाई से पता चलता है। आज, 5 सितंबर को एक ही दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसका मतलब है कि प्रशंसक और दर्शक बंटे हुए हैं। बॉलीवुड के ट्रेड एक्सपर्ट और प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाएगी।

‘बागी 4 और द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

एक तरफ टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर ‘बागी 4’ है तो दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री की ऐतिहासिक ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’ है। हालांकि, दोनों फिल्में बिल्कुल अलग शैली की हैं और अलग-अलग दर्शकों को के लिए बनी हैं। अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेंगी और एक मास एंटरटेनर बनेगी। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने बाजी मारी है। फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले लगभग 12 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें बुक की गई सीटें शामिल नहीं हैं। दूसरी ओर, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दमदार कलाकारों के बावजूद, ‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत धीमी रही है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज से पहले केवल 49.34 लाख रुपये कमाए हैं जो ब्लॉक सीटों सहित 1.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

बागी 4 और बंगाल फाइल्स में अंतर

चूंकि दोनों फिल्मों का जॉनर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, इसलिए विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इनकी तुलना नहीं की जा सकती। जहां ‘बागी 4’ एक मसाला-एक्शन ड्रामा फिल्म है तो वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ एक संवेदनशील ऐतिहासिक विषय पर आधारित है जो सामाजिक रूप से जागरूक दर्शकों के लिए बनाई गई है।

बागी 4 के बारे में

यह एक्शन थ्रिलर टाइगर श्रॉफ की 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी’ का चौथा भाग है। टाइगर, संजय और हरनाज संधू के अलावा, फिल्म में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा भी हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।

द बंगाल फाइल्स के बारे में

बेहतरीन कलाकारों की एक टोली से सजी इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और निर्माता-अभिनेता पल्लवी जोशी हैं। दर्शन कुमार और सिमरत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *