एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने जीता बड़ा टूर्नामेंट, फाइनल में दर्ज की धमाकेदार जीत


Mohammad Nawaz- India TV Hindi
Image Source : AP
मोहम्मद नवाज

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां पाक टीम ने 75 रनों से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में अफगनिस्तान की टीम 66 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम किया। यह टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।

पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं खेल पाए बड़ी पारी

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर साहिबजादा फरहान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सैम अयूब और फखर जमान के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। अयूब ने 19 तो वहीं फखर ने 27 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान सलमान अली आगा ने 24, हसन नवाज ने 15 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। वहीं फहीम अशरफ ने 8 गेंदों पर 15 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं फजलहक फारूखी और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

मोहम्मद नवाज के सामने अफगानी बल्लेबाज ने टेके घुटने

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो रन चेज के दौरान उनकी भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पहले ही ओवर में 5 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने 15 गेंदों पर 13 तो वहीं इब्राहिम जादरान ने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके बाद अफगानी टीम के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज की स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। नवाज ने इस मैच में हैट्रिक सहित अपने चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा सुफियान मुकीम और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए। अफगानी टीम 15.5 ओवर में 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें

हैट्रिक लेकर मोहम्मद नवाज ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर

फाइनल मुकाबले से पहले ही स्क्वाड में हुआ बड़ा फेरबदल, इन 2 प्लेयर्स की अचानक हुई एंट्री

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *