
कोलकाता गैंगरेप केस
कोलकाता के एक पॉश इलाके, रीजेंट पार्क में 20 वर्षीय एक महिला के साथ उसके जन्मदिन पर उसके दो दोस्तों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि दो दोस्तों पर ही कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया गया है। यह घटना शुक्रवार की है, जहां शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके रीजेंट पार्क इलाके में हुई इस मामले के सामने आने के बाद कोलकाता में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद लापता हुए दोनों आरोपियों की पहचान चंदन मलिक और दीप के रूप में हुई है। दीप कथित तौर पर एक सरकारी कर्मचारी है।
जन्मदिन की पार्टी पर महिला से गैंगरेप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरिदेवपुर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ ये घटना तब हुई, जब शुक्रवार को उसका जन्मदिन था और उसका दोस्त चंदन उसे जन्मदिन मनाने के बहाने दीप के घर ले गया। आरोपी चंदन और दीप पीड़िता को उसके फ्लैट पर ले गए। वहां उन्होंने खाना खाया। उसने बताया कि जब पार्टी खत्म हुई और वह घर लौटना चाहती थी, तो आरोपियों ने उसे रोक लिया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया।
पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात पीड़िता वहीं बंधक रही और शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे पीड़िता किसी तरह से वहां से भागने में सफल रही। घर लौटने के बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद शनिवार को संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।”
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि कई महीने पहले ही उसकी दोस्ती चंदन से हुई थी। उसने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया था। चंदन के ज़रिए ही उसका परिचय दीप से हुआ और फिर तीनों दोस्त बन गए और एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों आरोपियों ने उसे पूजा समिति में शामिल कराने का वादा किया था।