
डीपसीक
चीनी स्टार्टअप कंपनी DeepSeek ने OpenAI के वजूद को खत्म करने की ठान ली है। कंपनी साल के आखिर तक एआई चैटबॉट लॉन्च करने वाली है, जो ChatGPT को कड़ी टक्कर दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, डीपसीक एक ऐसे एआई मॉडल पर काम कर रही है, जो यूजर द्वारा बहुत कम इनपुट मिलने पर भी जटिल, मल्टी-स्टेप टास्क को पूरा कर लेता है। इसके अलावा यह एआई मॉडल पुराने एक्शन के आधार पर परफॉर्मेंस को इंप्रूव कर सकता है।
ChatGPT के वजूद पर खतरा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, डीपसीक इस साल के आखिर तक इस एआई चैटबॉट को लॉन्च कर सकता है। चीनी कंपनी ने साल की शुरुआत में R1 मॉडल को लॉन्च करके तहलका मचा दिया था। डीपसीक एआई के इस मॉडल ने लॉन्च होते ही सिलिकॉन वैली की कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। महज 6 मिलियन डॉलर के खर्च में तैयार हुआ यह एआई चैटबॉट ChatGPT, Google Gemini जैसे एआई टूल्स को टक्कर दे सकता है।
DeepSeek का R1 मॉडल एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है जो डेवलपर्स को इसके कोड फ्री में एक्सेस करने के लिए देता है। डीपसीक एआई ने सिलिकॉन वैली के अप्रोच को तहस-नहस कर दिया था। जहां अमेरिकी कंपनियां एआई डेवलपमेंट में बड़े डेटा सेट्स और अरबों डॉलर का निवेश कर रही थी। वहीं, चीनी एआई मॉडल ने कम खर्चे में एआई टूल उतार दिया था।
R2 मॉडल की तैयारी
R1 के लॉन्च के बाद से ही DeepSeek ने फूंक-फूंक के कदम रखना शुरू कर दिया है। कंपनी के फाउंडर लियांग वेनफेंग ने इसके R2 मॉडल को लॉन्च को डिले कर दिया ताकि इसे तकनीकी तौर पर और बेहतर बनाया जा सके। कंपनी अपने इस R2 मॉडल को साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इसमें टेक्स्ट बेस्ड रिस्पॉन्स के साथ-साथ ट्रैवल प्लानिंग, सॉफ्टवेयर डिबगिंग और बिजनेस वर्कफ्लो जैसे काम भी आसानी से किए जा सकते हैं। हालांकि, हर जटिल काम के लिए इंसान का इंटरवेंशन जरूरी है। इस एआई मॉडल में भी इन कामों के लिए इंसान के मदद की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 लॉन्च से पहले मुश्किल में Apple, कंपनी पर एक और मुकदमा दर्ज, जानें मामला