तिरुमला मंदिर सोमवार तड़के तक बंद रहेगा, जानें चंद्रग्रहण कब शुरू होगा और कितने बजे खत्म होगा?


Tirupati, Temple- India TV Hindi
Image Source : PTI
तिरुमला मंदिर

Chandra Grahan 2025:: चंद्रग्रहण ​​के कारण ‍आंध्र प्रदेश के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर सात सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे से आठ सितंबर को तड़के तीन बजे तक बंद रहेगा। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

आठ सितंबर की सुबह खुलेगा मंदिर

अधिकारी ने बताया कि सात सितंबर को ऑफलाइन श्रीवाणी दर्शन का समय बदलकर दोपहर एक बजे कर दिया गया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रहण काल ​​के दौरान मंदिर बंद रहेगा और आठ सितंबर की सुबह श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाएगा।’’

 वीआईपी अनुशंसा पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे

 मंदिर प्रशासन ने कहा कि 16 सितंबर को कोइल अलवर तिरुमंजनम अनुष्ठान के कारण 15 सितंबर को वीआईपी अनुशंसा पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। टीटीडी ने श्रद्धालुओं से चंद्रग्रहण और तिरुमला मंदिर में आगामी अनुष्ठानों के मद्देनजर व्यवस्थाओं में सहयोग करने का अनुरोध किया है। टीटीडी दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिर, श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। 

चंद्र ग्रहण 2025 की टाइमिंग क्या है?

बता दें कि 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है। यह पूर्ण ग्रहण है, इसीलिये ग्रहण के समय चंद्रमा पृथ्वी की प्रच्छाया से पूर्ण रूप से छिप जायेगा। रात 9 बजकर 58 मिनट पर चंद्रग्रहण शुरू होगा और रात एक बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा। सूतक दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से शुरू हो चुका है और यह 8 सितंबर 2025 को 01:26 AM पर खत्म होगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *