
एन जगदीशन
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला 11 से 15 सितंबर के बीच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले साउन जोन की स्क्वाड में बदलाव हुआ है। टीम में आंद्रे सिद्धार्थ और स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया गया है।
फाइनल मुकाबले के लिए 2 प्लेयर्स की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए भारतीय-ए टीम में एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल का सेलेक्शन हुआ है। इसी वजह से इन दोनों प्लेयर्स की जगह साउथ जोन की टीम में फाइनल के लिए आंद्रे सिद्धार्थ और स्मरण रविचंद्रन की एंट्री हुई है। जबकि रिकी भुई को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी अजहरुद्दीन के पास है।
एन जगदीशन ने खेली दमदार पारी
नॉर्थ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ जोन की टीम के लिए एन जगदीशन सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 197 रन और दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे। दमदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था। उनकी वजह से ही साउथ जोन की टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर पाई थी। इसके अलावा सेलेक्टर्स ने अजय रोहेरा (पांडिचेरी) और अनिकेत रेड्डी (हैदराबाद) को फाइनल मैच के लिए स्टैंड बाय प्लेयर्स के रूप में चुना है।
नॉर्थ जोन के खिलाफ सेमीफाइनल में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 536 रन बनाए। इसके बाद नॉर्थ जोन की टीम पहली पारी में 361 रन ही बना सकी। इस तरह से साउथ जोन को पहली पारी के आधार पर 175 रनों की बढ़त हासिल हुई। फिर मैच ड्रॉ हो गया। लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त से वह फाइनल में पहुंच गई।
साउथ जोन की टीम:
अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), स्मरण रविचंद्रन, काले एम, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, एंड्रयू सिद्दार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजबनीत सिंह, निधिश, कौशिक वी, अंकित शर्मा, टी विजय, बेसिल एनपी।
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर (गोवा), स्नेहल कौतनकर (गोवा), ईडन एप्पल टॉम (केरल), अजय रोहेरा (पांडिचेरी), जी अनिकेत रेड्डी (हैदराबाद)।
यह भी पढ़ें:
साउथ अफ्रीका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंकाई टीम ने पहली बार इस देश में जीती T20I सीरीज, कर डाला ऐसा करिश्मा
