
कार डूबने से एक की मौत दूसरा युवक चढ़ा पेड़ पर
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बाढ़ का कहर देखने को मिला। जिले के शाहपुरा इलाके में रविवार को समेलिया खाल (बरसाती बहाव क्षेत्र) में कार चालक ने तेज बहाव क्षेत्र में कार उतार दी, इससे कार पानी में बहने की घटना से एक युवक की मौत हो गई। कार में सवार दूसरा युवक पानी के बहाव क्षेत्र में पेड़ पर चढ़ गया, जिससे वह सुरक्षित बच गया।
प्रशासन ने लोगों से की है खास अपील
शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी, तालाब, बांध व नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है, फिर भी कुछ लोग बाढ़ के बावजूद वाहन पानी में ले जा रहे हैं।
दूसरा शख्स तीन घंटे खड़ा रहा पेड़ पर
पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह शाहपुरा क्षेत्र के समेलिया खाल में तेज बहाव के कारण एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें से एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। दूसरा युवक पेड़ पर चढ़ गया, जहां पेड़ पर लगभग 3 घंटे खड़ा रहने के बाद उसको सुरक्षित निकाल लिया गया।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कासोरिया गांव के रहने वाले घेवर गुर्जर के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर बड़ी मुस्तैदी से कमलेश बलाई नामक युवक को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की।
दुखी परिजनों के यहां पहुंचे विधायक
हालांकि, घेवर गुर्जर कार में ही फंसे रहने के कारण बाहर नहीं आ सका। दो घंटे के प्रयास के बाद उनका शव निकाला गया। घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना पर विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। परिवारजनों को सांत्वना देकर परिवार को उचित सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी
