महादेव के भक्तों के लिए रेलवे का खास पैकेज, 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन


Train- India TV Hindi
Image Source : PTI
आईआरसीटीसी टूर पैकेज

महादेव के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे खास स्कीम लेकर आया है। इसके जरिए नवंबर के महीने में भक्त बेहद कम पैसों में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के इस पैकेज की शुरुआती कीमत सिर्फ 24,100 रुपये है। आईआरसीटीसी का भारत गौरव ट्रेन पैकेज 12 दिन का है। इसकी शुरुआत 18 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से होगी। इस यात्रा के दौरान भक्ति, आराम का एक अनूठा अनुभव श्रद्धालुओं को मिलेगा।

इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मिलेगा मौका

आईआरसीटी के इस पैकेज में श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त पड़ावों में द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका शामिल हैं।

यात्रा से जुड़ी अहम बातें

इस यात्रा की शुरुआत 18 नवंबर को होगी और 29 नवंबर को इसका समापन होगा। यह यात्रा कुल 11 रातें/12 दिन की होगी। यात्रा की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से होगी। हालांकि, हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर और अन्य स्टेशनों पर बोर्डिंग विकल्प उपलब्ध हैं। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में कुल 767 यात्रियों की क्षमता होगी।

कितना है किराया?

कम्फर्ट (2AC) – 54,390 रुपये प्रति व्यक्ति

स्टैंडर्ड (3AC) – 40,890 रुपये प्रति व्यक्ति
इकॉनमी (स्लीपर) – 24,100 रुपये प्रति व्यक्ति
यात्रियों को शाकाहारी भोजन, होटल/धर्मशाला में ठहरने, निर्देशित भ्रमण, यात्रा बीमा और टूर एस्कॉर्ट्स की सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह दौरा क्यों खास है?

आईआरसीटीसी के भारत गौरव पैकेज यात्रा में भोजन से लेकर आवास तक सभी जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। इससे श्रद्धालु बिना किसी तनाव या चिंता के तीर्थयात्रा कर सकते हैं। भारत गौरव योजना के तहत 33% तक की रियायत के साथ, यह यात्रा श्रद्धालुओं को भारत के सबसे पूजनीय शिव मंदिरों के दर्शन आसानी और आराम से करने का अवसर प्रदान करती है।

कैसे करें बुकिंग?

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत आउटलेट्स के जरिए इस पैकेज की बुकिंग की जा सकती है। यात्रियों को बोर्डिंग के समय पहचान पत्र और कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *