
नायर अस्पताल के डीन के ईमेल ID पर आया धमकी भरा मेल
मुंबई: मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अचानक मिली धमकी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा मेल सीधे नायर अस्पताल के डीन के ईमेल ID पर शनिवार रात करीब 11 बजे आया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मेल के बारे में जानकारी मिलने के बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद अस्पताल की जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु वहां पर नजर नहीं आई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले शख्स की तलाश कर रही है।