
आर्यना सबालेंका
यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका और अमांडा अनिसिमोवा के बीच मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच में डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह अपने करियर में चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब रही। सबालेंका इस साल हुए चार ग्रैंड स्लैम में से तीन के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी, जिसमें से 2 को वह अपने नाम करने में कामयाब रही। सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के साथ प्राइज मनी के तौर पर भी बड़ी रकम जीती है।
आर्यना सबालेंका को मिले प्राइज मनी के रूप में 44 करोड़ रुपए
बेलारूस की 27 साल की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को विंबलडन के सेमीफाइनल मैच में अमांडा अनिसिमोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में यूएस ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला उनके लिए आसान नहीं रहने वाला था। सबालेंका ने हालांकि सभी को गलत साबित करने के साथ इस खिताबी मुकाबले को सीधे सेटों में अपने नाम किया और लगातार दूसरी बार यूएस ओपन की ट्रॉफी जीती। सबालेंका को यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने पर प्राइज मनी के तौर पर कुल 50 लाख यूएस डॉलर भी मिले जो मौजूदा समय में भारतीय रुपए के हिसाब से देखा जाए तो वह 440844411 रुपए है।
अमांडा अनिसिमोवा को रनरअप के रूप में मिले 22 करोड़ रुपए
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा जिनके लिए साल 2025 काफी बेहतर माना जा सकता है उन्हें यूएस ओपन 2025 में रनरअप के तौर पर कुल 25 लाख यूएस डॉलर की रकम मिली जिसे भारतीय रुपए में देखा जाए तो वह 220422205 रुपए है। अमांडा अनिसिमोवा अभी महिला टेनिस रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज हैं जिसमें वह अपने करियर में एक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब हुई हैं। अमांडा को यूएस ओपन के फाइनल मैच में आर्यना सबालेंका के खिलाफ 6-3, 7-6 (7/3) से मात मिली जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी, क्योंकि उनका रिकॉर्ड इससे पहले सबालेंका के खिलाफ काफी बेहतर था।
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे के सामने श्रीलंका का हुआ बुरा हाल, T20I क्रिकेट में बनाया खराब रिकॉर्ड
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी आई सामने, शिवम दुबे ने दिखाई झलक