ये मस्ती मौत के मुंह में धकेल सकती है! कार की सनरूफ का सावधानी से करें इस्तेमाल, वीडियो देख कांप उठेगी रूह


car sunroof- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कार की सनरूफ से सिर निकालकर चलना खतरनाक

बेंगलुरु: आजकल कार या एसयूवी की सनरूफ का इस्तेमाल यात्रा के दौरान मस्ती के लिए किया जाता है। अक्सर बच्चे सनरूफ के सामने खड़े होकर सफर करते हैं। लेकिन  गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलना कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी एक तस्वीर बेंगलुरु में एक कार के डेशकैम पर कैद हो गई। शनिवार को विद्यारण्यपुरा के जीकेवीके रोड  पर सनरूफ से बाहर देख रहे एक छोटे बच्चे का सिर बैरिकेड से टकरा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बैरिकेड से सिर टकराते ही बच्चा कार के अंदर ही गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बैरिकेड्स से टकराया सिर

दरअसल, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में कई जगह ऐसे बैरिकेड लगाए हैं जिसकी ऊंचाई काफी कम है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, यह छोटा लड़का एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की सीट पर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसका सिर सनरूफ से बाहर निकला हुआ है। हालांकि, जैसे ही कार बैरिकेड के पास पहुंचती है, न तो लड़के का और न ही कार चालक का ध्यान इस बैरिकेड पर जाता है।

कुछ सेकंड्स में ही बच्चे का सिर भारी मेटल के बैरिकेड से टकराया और वह तुरंत गाड़ी के अंदर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

इस हादसे के बाद SUV कारों में सन रूफ के प्रोविजन को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जा रहे हैं साथ ही इसके इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतने की सलाह भी कई लोग दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है और इसकी जांच की जा रही है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *