लाखों की ड्रेस में चौदहवीं का चांद लगीं जैकलीन फर्नांडिस, इवेंट में लगाया ग्लैमर का तड़का, कीमत जान उड़ जाएंगे होश


Jacqueline Fernandez- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VARINDERTCHAWLA
जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस अपने बेहतरीन डांस और ग्लैमरस फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनका हालिया लुक सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अब किसी और वजह से चर्चा में बना हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हाल ही में नई दिल्ली में एक अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, जहां उनका अनोखा आउटफिट देख सभी का मुंह खुला का खुला रह गया। सोशल मीडिया पर जहां कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं, कुछ उनकी ड्रेस की कीमत जानने के लिए बेताब नजर आए।

जैकलीन फर्नांडिस की नई ड्रेस ने मचाई हलचल

इस इवेंट में जैकलीन लक्जरी फैशन हाउस बाल्मेन की डिजाइन की हुई व्हाइट लंबी आस्तीन वाली पॉप्लिन बस्टियर ड्रेस में नजर आईं। इस ऑफ-शोल्डर ड्रेस में शर्ट से इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिला, जिसमें स्ट्रक्चर्ड कॉलर और बारीक डिजाइन एक गोल्डन बटन-डाउन शर्ट की याद दिलाते थे। इस शर्ट ड्रेस को एक हाई-फैशन ट्विस्ट दिया गया, जिसमें स्लिट का टच दिया है।

जैकलीन फर्नांडिस ने पहनी इतने लाख की ड्रेस

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने ड्रेस की लिंक मांगी। वहीं, कुछ ने पूछा कि इस आउटफिट की कीमत क्या होगी? जैकलीन का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। जैकलीन फर्नांडिस balmain की जो लंबी आस्तीन वाली पॉप्लिन बस्टियर ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं, वो 7,250 डॉलर की है, जिसकी भारत में कीमत 6 लाख से ज्यादा है। उन्होंने डायमंड गोल्ड की अंगूठी अमारिस डायमंड्स ज्वेल्स की पहनी है जो 76,665 हजार रुपये की है।

जैकलीन फर्नांडिस की आखिरी रिलीज

काम की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में सुपरहिट फ्रैंचाइजी की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं जो 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें जैकलीन के अलावा सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, चित्रांग्धा सिंह, चंकी पांडे, श्रेयस तलपडे, सौन्दर्य शर्मा, जॉनी लिवर, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *