सूतक के साथ ही दिखने लगा चंद्र ग्रहण का असर, पूजा-अर्चना के बाद नागपुर के कई प्रसिद्ध मंदिरों के कपाट हुए बंद-VIDEO


कपाट हुए बंद- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कपाट हुए बंद

आज चंद्र ग्रहण की वजह से नागपुर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों हुई कपाट बंद कर दिए गए हैं। नागपुर के कोराडी स्थित भारत का प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर, चंद्र ग्रहण की वजह से मंदिर के कपाट बंद कर दिया गया। साथ ही साथ मुख्य दरवाजा भी बंद कर दिया गया है।

विधिवत पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद

रविवार को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग लग रहा है। आज से ही पितृपक्ष की भी शुरुआत हो रही है। चंद्र ग्रहण से पहले नागपुर जिले के कोराडी मंदिरों में दोपहर विधिवत पूजा, आरती के बाद कपाट बंद कर दिए गए। रात 9:00 बजे से लगने वाले चंद्र ग्रहण के लिए सूतक काल 9 घंटे पहले से शुरू हो गया है।

श्रद्धालु नहीं कर सकते मंदिर में भगवान के दर्शन

चंद्र ग्रहण के चलते नागपुर के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर कोराडी में जो स्थित है। वहां परंपरावो का पालन करते हुए सूतक काल की शुरुआत होते ही मुख्य कपाट बंद कर दिया गया एवं मंदिर परिसर में जो अन्य मंदिर है, उन प्रमुख मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए कपाट बंद कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी तरह की पूजा अर्चना या दर्शन पूरी तरीके से वर्जित है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *