
हार्दिक पांड्या
यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई पहुंच गई थी, जिसमें 5 सितंबर को उन्होंने आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली ही। टीम इंडिया ने अपना पिछला टी20 मुकाबला इस साल की शुरुआत में फरवरी के महीने में खेला था, जिसके बाद अब वह कोई टी20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं, जिसमें एक नाम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भी शामिल है, जिनके पास एक स्पेशल शतक भी टूर्नामेंट के दौरान पूरा करने का मौका होगा।
हार्दिक 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट से सिर्फ 6 कदम दूर
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अभी तक किसी भी गेंदबाज ने 100 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है, लेकिन एशिया कप में ये कमी भी दूर होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या का बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल देखने को मिला है, जिसमें वह अब तक 114 मैचों में खेलते हुए 94 विकेट हासिल कर चुके हैं, ऐसे में यदि एशिया कप में हार्दिक 6 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह 100 विकेट पूरे कर लेंगे। भारत के लिए अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह पहले नंबर पर हैं जो 99 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं और एशिया कप में उनके पास भी विकेटों का शतक पूरा करने का मौका होगा।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह – 99 विकेट
- युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 94 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 89 विकेट
हार्दिक के पास भुवनेश्वर को भी पीछे छोड़ने का मौका
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें इससे पहले सिर्फ 2 बार टूर्नामेंट इस प्रारूप में खेला जा चुका है। हार्दिक पांड्या के पास एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे, वहीं हार्दिक के नाम अभी 11 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
काशी रूद्रास की टीम ने जीता UP T20 लीग 2025 का खिताब, कप्तान ने खेली दमदार पारी; जीत में बना हीरो
Hockey Asia Cup: भारत ने फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री, खिताब के लिए सबसे सफल टीम से होगा सामना