Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने किया मां के दुखड़ों का खुलासा, सलमान खान की भी नम हो गई आंखें, शानदार रहा वीकेंड का वॉर


Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTAR
बिग बॉस-19

बिग बॉस-19 में वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई और पूरे हफ्ते के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही अमाल मलिक को दिन में सोने और बिग बॉस के नाम पर सम्मान नहीं दिखाने को लेकर भी फटकार लगाई। फरहाना भट्ट और नेहल ने भी गुस्से का सामना किया। लेकिन वीकेंड के वॉर की महफिल लूटी कुनिका सदानंद ने। कुनिका के बेटे अयान बिग बॉस-19 के सेट पर पहुंचे और सलमान खान के सामने खड़े होकर अपनी मां की जिंदगी के संघर्षों की कहानी बताई। इस कहानी ने घरवालों समेत सलमान खान को भी भावुक कर दिया। कुनिका और उनके बेटे अयान के साथ सलमान खान की भी आंखें नम दिखीं। अब इसकी कुछ क्लिप्स भी सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं। 

क्या बोले कुनिका के बेटे?

कुनिका के बेटे यहां बिग बॉस-19 के स्टेज पर पहुंचे और बोले, ‘पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है, आप कमाल कर रही हैं। घर में हर कोई, आपकी 12 साल की पोतियां, मैं, आपका बड़ा बेटा, आपकी बहू, हर कोई जिसे आपने छुआ है, सभी को आप पर गर्व है। किन्नर समाज, जिसकी आपने वकील के तौर पर मदद की है, वे मुझे बुला रहे हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं। मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं कि आपको मेरी मां के रूप में पाया। आपको मेरे लिए मजबूत होना होगा और आप बाहर एक सपोर्ट सिस्टम हैं। आप अपने पिता के लिए, फिर अपने पति के लिए, और अपने बेटों के लिए जीयीं — अब अपने लिए जीने का समय आ गया है, आप 62 साल की हो गई हैं यार। आपको मेरे लिए मज़बूत बनना होगा, मां।’

ट्रॉफी की मजबूत दावेदार हैं कुनिका

बता दें कि अब तक कुनिका ने 2 हफ्ते के गेम में अपनी धाक बना ली है। घर में किचिन से लेकर दूसरे कामों में हिस्सेदारी से लेकर एक सीनियर के तौर पर घर में बतौर लीडर की इमेज बनाने में सफल रही हैं। कुनिका हाउस कैप्टन भी रहीं जो उन्होंने पहले वोटिंग और फिर टास्क के दम पर हासिल की थी। हालांकि बाद में घर में कुनिका की कैप्टन्सी ठीक से मैनेज नहीं हो सकी तो उन्होंने खुद इस पद से इस्तीफा दे दिया। इसको लेकर सलमान खान ने कुनिका को भी याद दिलाया कि ये एक लीडर मूव नहीं था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *