
आर्यना सबालेंका
यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका का सामना अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से था। दोनों प्लेयर्स ने फाइनल तक के सफर में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे खिताबी मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही थी। बेलारूस की 27 साल की खिलाड़ी और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया और उन्होंने फाइनल मैच को सिर्फ 2 सेटों के अंदर खत्म करने के साथ लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।
दूसरे सेट में मिली चुनौती लेकिन टाई ब्रेकर में हासिल की जीत
आर्यना सबालेंका और अमांडा अनिसिमोवा के बीच हुए फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहले सेट को सबालेंका ने एकतरफा 6-3 से अपने नाम करने के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे सेट में सबालेंका और अनिसिमोवा की बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसके बाद मुकाबला टाई ब्रेकर तक जा पहुंचा। सबालेंका ने इसके बाद 7-3 के अंतर से जीत हासिल की और फाइनल मुकाबले को 6-3, 7-6 (7/3) से जीतने के साथ खिताब अपने नाम किया। सबालेंका ने इसी के साथ अपने करियर चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता।
पिछली बार पेगुला को दी थी मात
वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पिछली बार यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की ही खिलाड़ी जेसिका पेगुला को मात दी थी। सबालेंका इस साल तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल मैच में पहुंची थी, जिसमें से पिछले 2 बार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनका अनिसिमोवा के खिलाफ रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने अपने दबदबे का पूरा एहसास करवाया। सबालेंका साल 2012-14 के बाद यूएस ओपन का लगातार 2 बार खिताब जीतने वाली सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी आई सामने, शिवम दुबे ने दिखाई झलक
3 विकेट लेकर सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड
