
नीतीश कुमार
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा दांव चल दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश ने बक्सर जिले में लगभग 325 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। सरकारी कार्यक्रम के बाद राजपुर प्रखंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अचानक ही राजपुर विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी का ऐलान कर दिया।
पूर्व विधायक के लिए वोट मांग चौंकाया
नीतीश कुमार ने अचानक जेडीयू के पूर्व विधायक संतोष कुमार निराला के लिए वोट मांगकर सबको चौंका दिया। उन्होंने संतोष कुमार निराला को एनडीए का उम्मीदवार घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से वहां मौजूद नेता हैरान रह गए, जबकि कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। सीएम नीतीश ने संतोष कुमार का हाथ पकड़कर कहा, जिताइएगा ना, ये काम करने वाले हैं, यही करेंगे, आपके बीच में आए हैं।
“मजबूत सरकार बनाने में योगदान दें”
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने बिहार में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में हुए महत्वपूर्ण बदलावों को गिनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए यह जरूरी है कि जनता संतोष कुमार निराला को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हुए कहा, “हमने बिहार में बहुत काम किया है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने उम्मीदवार को जिताकर एक मजबूत सरकार बनाने में योगदान दें।”
मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर संतोष कुमार निराला ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री ने उन पर इतना भरोसा जताया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले भी कैबिनेट में रह चुके हैं और मुख्यमंत्री उनके काम को अच्छी तरह जानते हैं। निराला ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री के विश्वास और जनता के आशीर्वाद से वह यह चुनाव जरूर जीतेंगे।
(रिपोर्ट- गिरीश शंकर)
ये भी पढ़ें-
“हम श्रेय की होड़ में नहीं”, महाराष्ट्र में विज्ञापनों पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान
अमेरिका के हवाई राज्य पर तूफान ‘Kiko’ का मंडराया खतरा, 130KM की स्पीड से आ रहा है; इमरजेंसी घोषित