
राशिद खान
आखिरकार अब वो घड़ी बहुत करीब आ चुकी है, जब एशिया कप 2025 का पहला मैच खेला जाएगा। 9 सितंबर यानी अब से कुछ ही देर बाद पहला मैच होगा, हालांकि इस दिन भारतीय टीम मैदान पर नहीं उतरेगी। टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को होगा। चलिए नजर डालते हैं कि पहला मुकाबला किन दो टीमों के बीच होगा, साथ ही मैच शुरू कितने बजे से होगा, ताकि आपको कोई भी कठिनाई ना हो।
पहले दिन अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा मुकाबला
इस साल के एशिया कप के सारे मैच दो ही वेन्यू पर खेले जाएंगे। ये हैं आबूधाबी और दुबई। पहला मुकाबला 9 सितंबर को होगा। इस दिन अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच आबुधाबी में खेला जाएगा। बात अगर मैच टाइम की करें तो ये भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। हालांकि पहले समय शाम साढ़े सात बजे रखा गया था, लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी के कारण अब इसे आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है। आठ बजे मैच शुरू होगा और इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे टॉस होगा।
इस बार आठ टीमें ले रही हैं एशिया कप में हिस्सा
एशिया कप में इस बार आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, ये भी पहली बार होगा। इससे पहले छह टीमें तो कई बार इसमें खेल चुकी हैं, लेकिन आठ की संख्या पहली बार है। सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएई और ओमान हैं। दूसरे ग्रुप की बात की जाए तो इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को जगह दी गई है। सभी टीमें लीग चरण में एक दूसरे से एक एक मैच खेलेंगी। इसके बाद जो दो टीमें अपने अपने ग्रुप में टॉप करेंगी, वे सुपर 4 में चली जाएंगी। यानी असली मजा तो सुपर 4 के मैच शुरू होने पर ही आएगा, जब बड़ी बड़ी टीमें आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगी।
टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में होगा
9 सितंबर को पहला मैच आबुधाबी में होगा। इसके बाद दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। ये मैच दुबई में होगा और भारत के सामने यूएई की टीम होगी। ये मैच भी भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से ही शुरू होगा, जो रात करीब पौने 12 बजे तक चल सकता है, लेकिन ये तभी होगा, जब मैच पूरा हो। अगर इससे पहले ही खत्म हो गया तो फिर तो कोई बात ही नहीं।
