
सूर्यकुमार यादव
एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को है। पहले दिन अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद अगले दिन यानी 10 सितंबर को भारत का मुकाबला यूएई से होगा। लेकिन सवाल ये है कि आप इन सभी मैचों को अपने मोबाइल और टीवी पर लाइव कैसे देख पाएंगे। तो चलिए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले भी कई अहम मैच
वैसे तो पूरी दुनिया 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रही है, लेकिन इससे पहले भी कई ऐसे मैच होंगे, जो रोमांच से भरपूर हो सकते हैं। इस बार के सारे मुकाबले आबुधाबी और दुबई में ही खेले जाएंगे। साथ ही भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से शुरू होंगे। पहले मैच की बात करें तो ये आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच, जिसमें भारत की टक्कर यूएई से होगी, वो दुबई में खेला जाएगा।
21 सितंबर को फिर हो सकती है भारत की पाकिस्तान से टक्कर
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला वैसे तो लीग चरण में 14 सितंबर दिन रविवार को खेला जाएगा। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि 21 सितंबर को फिर से टीमें आमने सामने होंगी। दरअसल 21 सितंबर को ग्रुप की नंबर एक और नंबर दो टीम की टक्कर होगी। भारत के ग्रुप में भारतीय टीम पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रह सकती है। हाालंकि अभी इसको लेकर पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि होगा यही।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देख सकते हैं मैच
चलिए अब आपको बताते हैं कि एशिया कप के ये सारे मैच आप मोबाइल और टीवी पर कैसे देख पाएंगे। इसके लिए आपको सेनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा। चैनल कम से कम तीन चार चैनलों पर मैच लाइव दिखाएगा। यहां अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। वहीं अगर आप अपने मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो फिर आपको सोनी लिव एप पर जाना होगा। अपने मोबाइल में सोनी लिव का एप डाउनलोड कर लीजिएगा, साथ अगर पहले से है तो चेक कीजिएगा कि वो अपडेट हो। वहीं अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो फिर आप टीवी पर भी सोनी लिव एप के जरिए लाइव मैच देख पाएंगे। टाइम के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है कि ये शाम आठ बजे से शुरू होंगे।