गुजरात में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों का अलर्ट किया जारी


Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो

देश के कई हिस्से में इन दिनों बारिश हो रही है। हालांकि, उत्तर भारत में बारिश की रफ्तार कम हुई है। उत्तर भारत में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने से बाढ़ की चपेट में आए लोगों को जरूर कुछ राहत मिली है। वहीं, गुजरात को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। गुजरात में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD), अहमदाबाद के वैज्ञानिक अभिमन्यु चौहान ने बताया आने वाले सप्ताह में गुजरात में अगले तीन दिनों तक महत्वपूर्ण वर्षा होने की उम्मीद है। बीते 24 घंटों में राज्य के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है।

अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट

अभिमन्यु चौहान के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान गुजरात के विभिन्न जिलों में बहुत भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं।

सामान्य से 22% अधिक हुई बारिश

उन्होंने बताया कि तीसरे दिन तक बारिश में काफी कमी आएगी और केवल कुछ ही इलाकों में छिटपुट भारी बारिश होने की उम्मीद है। चौथे दिन से बारिश और भी कम हो जाएगी और केवल कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बौछारें ही पड़ेंगी। इस मानसून सीजन में गुजरात में अब तक कुल 1,009 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 22% अधिक है।  

दिल्ली में बारिश की संभावना

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। यहां आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। दिल्ली में शाम 5:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रविवार को मौसम की स्थिति काफी हद तक शुष्क रही और चुनिंदा क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।

ये भी पढ़ें-

कूड़े के ढेर में जलता हुआ मिला महिला का शव, बोरे में भरकर लगाई गई आग

कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे पर क्यों लगा किसान के अपमान का आरोप? भाजपा भड़की





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *