
उर्वशी रौतेला।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में दुबई में एक बड़े इवेंट में शामिल हुईं उर्वशी ने ऐसा मजेदार कारनामा किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। हालिया इवेंट के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने फैंस के फोन छीनने शुरू किए, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। ये वीडियो खुद उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और अब ये तेजी से वायरल हो रहा है।
अचानक फोन छीनने लगीं एक्ट्रेस
वीडियो की शुरुआत में उर्वशी रेड कार्पेट पर चलती हुई दिखाई देती हैं। रास्ते के किनारे बैरिकेडिंग लगी हुई है और वहां काफी संख्या में फैंस मौजूद हैं, जो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक हैं। जैसे ही वे उनके पास पहुंचती हैं, उर्वशी अचानक से एक-एक कर फैंस के फोन छीनने लगती हैं। सबसे पहले एक फैन थोड़ा कंफ्यूज दिखता है, लेकिन एक्ट्रेस हंसते हुए आगे बढ़ जाती हैं। इसके बाद वे दूसरे फैन का फोन भी छीनती हैं, जबकि तीसरे फैन ने अपने फोन को कसकर पकड़ रखा था और उससे वो फोन नहीं छीन पाती, लेकिन आगे चलकर चौथे शख्स से फोन छीनती हैं।
यहां देखें वीडियो
मजाक में की ये हरकत
हालांकि ये सब कुछ एक मजाक था। उर्वशी के साथ मौजूद उनके मैनेजर तुरंत ही उन सभी फोन को वापस कर देते हैं। उर्वशी ने भी बाद में कहा कि उन्होंने ये सब मजे के लिए किया था और उनके गार्ड ने सभी फोन उनके मालिकों को लौटाए। इस मजेदार अंदाज को देखकर फैंस की हंसी नहीं रुकी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, ‘फैंस- सेल्फी प्लीज। मैंने कहा- ओके, मुझे सारे आईफोन दे दो।’ इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और फैंस की प्रतिक्रिया का तांता लगा हुआ है।
लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मजेदार पल पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये कैसा बर्ताव है उर्वशी?’ जबकि दूसरे ने मजाक में लिखा, ‘यूनिवर्स की पहली एक्ट्रेस जो मोबाइल चुरा रही है।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि यह तान्या मित्तल की नकल कर रही हैं, जो ‘बिग बॉस 19’ के दौरान इसी तरह का कारनामा कर चुकी हैं। एक और ने अभिषेक बच्चन का नाम लेकर कहा कि वे भी पहले ऐसा करते थे और उर्वशी उनसे प्रेरित लगती हैं। उर्वशी का यह वीडियो उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, जो उनके हंसमुख और जिंदादिल स्वभाव को दर्शाता है। ये वीडियो एक्ट्रेस की मस्ती भरी, लेकिन स्नेहपूर्ण पर्सनैलिटी को बखूबी उजागर करता है, जो उन्हें उनके फैंस के बीच खास बनाता है।