हर बड़ा सपना छोटी-छोटी आदतों से ही साकार होता है, और जब बात आर्थिक सफलता की हो, तो बचत पहली सीढ़ी बनती है। सोचिए, अगर हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाया जाए, तो कुछ ही समय में वो छोटी बचत बड़ी पूंजी में बदल सकती है। बचत कोई एक दिन का काम नहीं है, बल्कि ये एक ऐसी आदत है जो समय के साथ आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बना सकती है।अक्सर हम सोचते हैं कि जब ज़्यादा कमाएंगे, तब बचाएंगे, लेकिन सच्चाई ये है कि बचत कमाई से नहीं, सोच से शुरू होती है। हम यहां पैसे बचाने की 10 ऐसी स्मार्ट आदतों पर चर्चा करते हैं जिसे आप अभी से अपना लें, तो न सिर्फ आपका भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास और सुकून भी बढ़ेगा। आज ही शुरुआत करें, क्योंकि सही समय कभी आता नहीं, बनाया जाता है।
1. कर्ज पर नियंत्रण रखें और उच्च ब्याज वाले लोन पहले चुकाएं
कर्ज शुरुआत में राहत देता है लेकिन बाद में आपकी कमाई पर बोझ बन जाता है, खासकर क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसे महंगे कर्ज। सोच-समझकर ही उधार लें और पहले उन्हीं कर्जों को चुकाएं जिन पर ब्याज सबसे ज्यादा है।
2. बजट बनाएं और खर्चों का सटीक हिसाब रखें
हर महीने का बजट बनाएं और छोटी-छोटी चीजों का भी हिसाब रखें। इससे अनावश्यक खर्चों को आसानी से पहचाना जा सकता है और आपकी बचत बढ़ने लगती है।
3. इमरजेंसी फंड तैयार करें
किसी भी अनिश्चित परिस्थिति (जैसे बीमारी या नौकरी जाना) में आपको कर्ज पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए 3 से 6 महीने की जरूरी खर्चों के बराबर इमरजेंसी फंड बनाएं।
4. सिर्फ जरूरी और गुणवत्ता वाले सामान में निवेश करें
सस्ते और नकली प्रोडक्ट्स तात्कालिक रूप से बजट के अनुकूल लग सकते हैं, लेकिन ये जल्दी खराब होते हैं और रिपेयर या रिप्लेसमेंट में आपकी जेब ढीली कर देते हैं। बेहतर है कि शुरुआत में ही अच्छी क्वालिटी का सामान खरीदें जो लंबे समय तक टिके।
5. बड़ी खरीदारी में समझदारी और सौदेबाजी दिखाएं
जब भी महंगे सामान (जैसे फ्रिज, टीवी, बाइक, फर्नीचर आदि) की खरीदारी करनी हो, मार्केट में चल रहे ऑफर्स, सेल या कूपन का फायदा उठाएं। थोड़ी सी रिसर्च से आप अच्छी-खासी रकम बचा सकते हैं।
6. क्रेडिट कार्ड और ऑटो-सब्सक्रिप्शन का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सीमित रखें और समय पर भुगतान करें। साथ ही Netflix, OTT, ऐप्स, जिम या अन्य मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन को समय-समय पर चेक करें। जो सर्विस आप नहीं इस्तेमाल कर रहे, उन्हें तुरंत बंद करें। ये छोटे-छोटे खर्च मिलकर बड़ा भार बना सकते हैं।
7. बिजली, मोबाइल और अन्य मासिक खर्चों पर नजर रखें
अपने मोबाइल प्लान की समीक्षा करें और आवश्यकता अनुसार सस्ते या फैमिली प्लान का चुनाव करें। कई बार हम ऐसे महंगे प्लान्स इस्तेमाल कर रहे होते हैं जिनकी हमें असल में जरूरत नहीं होती।ऊर्जा-कुशल उपकरण और कम उपयोग वाले संसाधनों को खत्म कर आप हर महीने अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं।
8. बाहर खाने और मनोरंजन पर सीमित खर्च करें
बार-बार बाहर खाने या घूमने-फिरने से बड़ी रकम खर्च हो जाती है। महीने में कितनी बार बाहर जाना है, इसकी एक सीमा तय करें। घर पर खाना बनाना और दोस्तों-परिवार के साथ समय बिताना सस्ता और बेहतर विकल्प हो सकता है।
9. अतिरिक्त आमदनी और कैशबैक का सही इस्तेमाल करें
बोनस, उपहार, कैशबैक या अन्य आय को फालतू चीज़ों पर खर्च करने की बजाय बचत या निवेश में लगाएं। ये छोटी-छोटी आमदनियां बड़ी राहत बन सकती हैं।
10. बचत को आदत बनाएं और छोटे-मोटे घरेलू काम खुद करें
बचत को एक जरूरी और नियमित आदत बना लें, ठीक वैसे ही जैसे आप खाना खाते हैं या नींद लेते हैं। जब बचत स्वभाव का हिस्सा बन जाएगी, तो आपको सोच-समझकर खर्च करने की आदत भी अपने आप लग जाएगी। घर के छोटे-मोटे काम जैसे पेंटिंग, रिपेयर या सजावट खुद करना सीखें। इंटरनेट पर कई ट्यूटोरियल्स मिल जाते हैं। इससे प्रोफेशनल की फीस बचेगी और नई स्किल भी सीखने को मिलेगी।