
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए शख्स की पीठ पर चढ़े कांग्रेस सांसद तारिक अनवर।
बिहार के कटिहार जिला के अंतर्गत आने वाले मनिहारी अनुमंडल के धुरयाही पंयाचत का बाढ़ के कारण हालत खराब है। वहां गंगा नदी के भीषण कटाव के कारण तबाही का मंजर बना हुआ है। इस कटाव की वजह से दर्जनों घर नदी में समा चुके हैं और लोग वहां से विस्थापित होने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं इन सभी के बीच कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर और साथ में मनिहारी विधायत मनोहर प्रसाद सिंह धुरयाही पंचायत में वहां का जायजा लेने के लिए पहुंचे जिसके बाद सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
वायरल हो रहे वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बाढ़ पीड़ित इलाके का जायजा ले रहे हैं मगर वो इलाके का जायजा बहुत ही स्पेशल तरीके से ले रहे हैं। वो जिस इलाके में पहुंचे हैं, वहीं के एक शख्स की पीठ पर चढ़ गए हैं और दूसरा शख्स MP साहब को पकड़े हुए है ताकि वो गिर न जाए। अब उस आदमी की पीठ पर चढ़कर ही बाढ़ पीड़ित इलाके में घूम रहे हैं और वहां कि स्थिति को देख रहे हैं। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वह वीडियो
रविवार को धुरयाही पंचायत पहुंचे थे MP तारिक अनवर
कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड के धुरयाही पंचायत में बाढ़ और गंगा नदी के भीषण कटाव से तबाही का मंजर बना हुआ है। उस गांव के कई सारे घर नदीं में समा गए हैं। वहीं कई लोग विस्थापन की मार झेलने को मजबूर हैं। इसी हालात का जायजा लेने रविवार को कटिहार के सांसद तारिक अनवर और मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह धुरयाही पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया और ग्रामीणों से सीधे उनकी समस्याएं सुनी। गांव के लोगों ने उनके सामने अपनी सबसे बड़ी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि घर उजड़ने और रोज़ी-रोटी छिन जाने से बड़ी समस्या हो रही है। लोगों ने सुरक्षित ठिकाने, पुनर्वास और तत्काल राहत की मांग की है।
आपको बता दें कि सांसद तारिक अनवर ने गांव के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वो उनकी समस्या को केंद्र और राज्य सरकार के सामने रखते हुए विशेष पैकेज की मांग करेंगे। वहीं विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दिलाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा।
(निरंजन सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बाजपट्टी सीट पर फिर जलेगी लालटेन? जानिए सियासी समीकरण