भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर


Callum Vidler- India TV Hindi
Image Source : AP
कैलम विडलर

सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कैलम विडलर ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाजों की बढ़ती लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, लान्स मौरिस और ब्रॉडी काउच भी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

शेफील्ड शील्ड के दौरान विलडर ने खेला था आखिरी प्रोफेशनल मैच

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया-ए टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत बीच 30 सितंबर से होगी। विडलर ने प्रोफेशनल क्रिकेट में पिछला मुकाबला मार्च में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड 2024-25 के फाइनल में खेला था और तब उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे लेकिन उनकी टीम को वहां हार का सामना करना पड़ा था।

क्वींसलैंड के हाई परफोर्मेंस महाप्रबंधक जो डावेस ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के हवाले से कहा कि कैलम को ट्रेनिंग के दौरान पीठ में दर्द हुआ और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दी। दुर्भाग्य से स्कैन में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है इसलिए उन्हें ठीक होने में कुछ समय लगेगा और फिर वह रिहैब की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वाभाविक रूप से बहुत निराश हैं लेकिन मानते हैं कि चोट इस खेल का हिस्सा हैं। हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वह क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मौरिस और काउच भी हो चुके हैं सीरीज से बाहर

विडलर के बाहर होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने 16 सितंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के रेड बॉल फॉर्मेट से मौरिस और काउच भी चोट की वजह से बाहर हो गए थे। काउच साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर हैं और उम्मीद है कि वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट तक ठीक हो जाएंगे है जबकि मौरिस एक साल के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे।

श्रेयस अय्यर को बनाया गया है इंडिया ए का कप्तान

भारत दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक एकदिवसीय मैच खेलेगा। दो अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान हो चुका है। श्रेयस अय्यर को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच लखनऊ में 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 16 से 19 सितंबर और दूसरा मैच 23 से 25 सितंबर के बीच खेला जाएगा। अब देखना ये होगा कि इस सीरीज में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें

डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए इतने रन

​एशिया कप के पहले दिन इन दो टीमों की टक्कर, कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *